रोहतकः प्रदेश में खराब मौसम की वजह से किसानों की धड़कने तेज हो गई है. किसानों का मानना है कि अगर अब बारिश हुई तो उससे उनको फायदा नहीं बल्कि नुकसान होगा. मौसम विभाग ने 17 मार्च तक प्रदेश में बारिश की आशंका जताई है.
इस वक्त प्रदेश में गेहूं की फसल का समय है. फसल लगभग तैयार हो चुकी है लेकिन खराब मौसम के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. आसमान में छाए घने काले बादल किसानों की परेशानियों को बढ़ा रहे हैं. यही नहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. जो इस वक्त गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक है.
मौसम विभाग की मानें तो 17 मार्च तक प्रदेश में बारिश हो सकती है. खराब मौसम होने की वजह से किसानों का कहना है कि अब हुई बारिश से उनकी सारी फसलें तबाह हो जाएंगी, क्योंकि फसल लगभग तैयार है और ऐसे में अगर बारिश होगी तो पकी हुई फसल खराब हो जाएगी.