चंडीगढ़ः हरियाणा के कई जिलों में बीते 2 से 3 दिनों में बारिस हो रही है. इससे बड़ी संख्या में किसानों को फायदा हुआ है. वहीं कई जगहों पर भारी बारिस के साथ ओलावृष्टि से बड़े पैमान पर कई फसलों को नुकसान हुआ है. इससे किसान परेशान हैं. ओलावृष्टि से परेशान किसानों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसान कर सकेंगे मुआवजे का दावाः सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर ओलावृष्टि से नुकसान झेलने वाले किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम ने कहा है कि 'बीते 2 दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के नुकसान की प्रदेश के मेरे किसान भाई चिंता नहीं करें. सरकार आपके साथ खड़ी है. जल्द ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया जाएगा.'
पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के नुकसान की प्रदेश के मेरे किसान भाई चिंता ना करें।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 28, 2024
प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है जल्दी ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया जाएगा। pic.twitter.com/vGcGMOVHXM
तेलहन और सब्जियों की फसल को व्यापक नुकसानः बता दें कि इन दिनों खेतों में रबी की फसल लगी हुई है. ओलावृष्टि से आलू, मेथी, गोभी, टमाटर, पत्तेदार सब्जियों के साथ-साथ दलहन और तेलहन फसलों को नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसलों को हुआ है. बता दें कि राज्य में रबी की मौसम में हजारों-हजार हेक्टेयर में तेलहन की खेती होती है.
इन जिलों में ओलावृष्टि से नुकसानः राज्य में 22 जिले हैं. इनमें दर्जन भर के करीब जिलों में ओलावृष्टि की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, रोहतक रेवाड़ी, सिरसा, झझर सहित कई अन्य जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है.