ETV Bharat / state

बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसल का मुआवजा देगी सरकार, सीएम बोले- किसान भाई ना करें चिंता - HAILSTORM COMPENSATION FOR FARMERS

हरियाणा में ओलावृष्टि और बारिश से परेशान किसानों को सरकार मुआवजा देगी. जल्द ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसान मुआवजे के लिए दावा कर सकेंगे.

compensation to farmers for hailstorm
ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजे की घोषणा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 1:08 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा के कई जिलों में बीते 2 से 3 दिनों में बारिस हो रही है. इससे बड़ी संख्या में किसानों को फायदा हुआ है. वहीं कई जगहों पर भारी बारिस के साथ ओलावृष्टि से बड़े पैमान पर कई फसलों को नुकसान हुआ है. इससे किसान परेशान हैं. ओलावृष्टि से परेशान किसानों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसान कर सकेंगे मुआवजे का दावाः सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर ओलावृष्टि से नुकसान झेलने वाले किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम ने कहा है कि 'बीते 2 दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के नुकसान की प्रदेश के मेरे किसान भाई चिंता नहीं करें. सरकार आपके साथ खड़ी है. जल्द ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया जाएगा.'

तेलहन और सब्जियों की फसल को व्यापक नुकसानः बता दें कि इन दिनों खेतों में रबी की फसल लगी हुई है. ओलावृष्टि से आलू, मेथी, गोभी, टमाटर, पत्तेदार सब्जियों के साथ-साथ दलहन और तेलहन फसलों को नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसलों को हुआ है. बता दें कि राज्य में रबी की मौसम में हजारों-हजार हेक्टेयर में तेलहन की खेती होती है.

इन जिलों में ओलावृष्टि से नुकसानः राज्य में 22 जिले हैं. इनमें दर्जन भर के करीब जिलों में ओलावृष्टि की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, रोहतक रेवाड़ी, सिरसा, झझर सहित कई अन्य जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें

हरियाणा में शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे, बारिश-ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी - HARYANA CABINET MEETING DECISIONS

हरियाणावालों सावधान! हो जाइए तैयार... झमाझम बारिश के बाद अब होगी जबरदस्त ठंड की धांकड़ एंट्री - HARYANA WEATHER UPDATE

चंडीगढ़ः हरियाणा के कई जिलों में बीते 2 से 3 दिनों में बारिस हो रही है. इससे बड़ी संख्या में किसानों को फायदा हुआ है. वहीं कई जगहों पर भारी बारिस के साथ ओलावृष्टि से बड़े पैमान पर कई फसलों को नुकसान हुआ है. इससे किसान परेशान हैं. ओलावृष्टि से परेशान किसानों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसान कर सकेंगे मुआवजे का दावाः सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर ओलावृष्टि से नुकसान झेलने वाले किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम ने कहा है कि 'बीते 2 दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के नुकसान की प्रदेश के मेरे किसान भाई चिंता नहीं करें. सरकार आपके साथ खड़ी है. जल्द ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया जाएगा.'

तेलहन और सब्जियों की फसल को व्यापक नुकसानः बता दें कि इन दिनों खेतों में रबी की फसल लगी हुई है. ओलावृष्टि से आलू, मेथी, गोभी, टमाटर, पत्तेदार सब्जियों के साथ-साथ दलहन और तेलहन फसलों को नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसलों को हुआ है. बता दें कि राज्य में रबी की मौसम में हजारों-हजार हेक्टेयर में तेलहन की खेती होती है.

इन जिलों में ओलावृष्टि से नुकसानः राज्य में 22 जिले हैं. इनमें दर्जन भर के करीब जिलों में ओलावृष्टि की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, रोहतक रेवाड़ी, सिरसा, झझर सहित कई अन्य जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें

हरियाणा में शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे, बारिश-ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी - HARYANA CABINET MEETING DECISIONS

हरियाणावालों सावधान! हो जाइए तैयार... झमाझम बारिश के बाद अब होगी जबरदस्त ठंड की धांकड़ एंट्री - HARYANA WEATHER UPDATE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.