ETV Bharat / state

कटर से एटीएम काट 6 लाख 8 हजार ले उड़े नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - चोरी

रोहतक जिले के गांव आंवल स्थित एसबीआई के एटीएम केंद्र का चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर दिया. उसमें रखे 6 लाख 8 हजार रुपये चुरा ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एटीएम मेंं चोरी
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 3:36 PM IST

रोहतक: रोहतक जिले के गांव आंवल स्थित एसबीआई के एटीएम केंद्र का चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर दिया. उसमें रखे 6 लाख 8 हजार रुपये चुरा ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक नकाबपोश चोर सीसीटीवी में कैद भी हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश करीब 3 बजकर 55 मिनट पर नकाब बांधे एटीएम में घुसता है. उसके बाद ही उसका एक और साथी एटीएम में घुस कर कैमरे पर स्प्रे करता दिखाई दिया. उसके बाद करीब 20 से 25 मिनट में ही चोर 6 लाख 8 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. बैंक मैनेजर रोमी अरोड़ा ने बताया कि शनिवारदोपहर को एटीएम में7 लाख रुपए की नकदी डाली गई थी. रविवार को चोरों ने एटीएम को काट कर 6 लाख 8हजार रुपए की चोरी की है.

रोहतक: रोहतक जिले के गांव आंवल स्थित एसबीआई के एटीएम केंद्र का चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर दिया. उसमें रखे 6 लाख 8 हजार रुपये चुरा ले गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक नकाबपोश चोर सीसीटीवी में कैद भी हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश करीब 3 बजकर 55 मिनट पर नकाब बांधे एटीएम में घुसता है. उसके बाद ही उसका एक और साथी एटीएम में घुस कर कैमरे पर स्प्रे करता दिखाई दिया. उसके बाद करीब 20 से 25 मिनट में ही चोर 6 लाख 8 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. बैंक मैनेजर रोमी अरोड़ा ने बताया कि शनिवारदोपहर को एटीएम में7 लाख रुपए की नकदी डाली गई थी. रविवार को चोरों ने एटीएम को काट कर 6 लाख 8हजार रुपए की चोरी की है.

Download link 

कटर से एटीएम काट 6 लाख 8 हजार ले उड़े नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुआ 1 नकाब पॉश


कलानौर  के आंवल गांव में हुई वारदात, मामला दर्ज, फोरेंसिक टीम ने किया मौके का मुआयना
कलानौर 
एंकर-रविवार सुबह करीब 4 बजे रोहतक जिले के गांव आंवल स्थित एसबीआई के एटीएम केंद्र का चोरों ने पहले शटर तोड़ा, फिर गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें रखे 6 लाख 8 हजार रुपये चुरा ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एक नकाबपोश लुटेरा सीसीटीवी में कैद भी होगया। जिसने कैमरे पर स्प्रे कर घटना को अंजाम दिया। 

वीओ- मामले का पता एटीएम इंचार्ज  राजपाल को  रविवार सुबह उस समय चला जब मुंबई मुख्यालय से सुबह करीब 4 बजकर 5 मिनट पर फ़ोन आया कि उनके एटीएम में हलचल हो रही है ।खबर मिलते ही राजपाल कलानौर थाना पहुंचा  और करीब 4 बजकर 35 मिनट पर  पुलिस को साथ लेकर एटीएम पर पहुंचा ।एटीएम पर पहुंचते ही वहां का शटर व ताले टूटे देख अनहोनी की आशंका हो गई ।जब एटीएम के अंदर पहुंचे तो देखा कि एटीएम गैस कटर से काटा गया था और उसमें नकदी गायब मिली। राजपाल ने इसकी सूचना तत्काल आलाअधिकारियों  को दी ।

वीओ-2 सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश करीब 3 बजकर 55 मिनट पर नकाब बांधे एटीएम में घुसता है ।उसके बाद ही उसका एक और साथी एटीएम में घुस कर कैमरे पर स्प्रे करता दिखाई दिया ।उसके बाद करीब 20 से 25 मिनट में ही चोर 6 लाख 8 हजार रुपए लेकर फरार हो गए ।बैंक मैनेजर रोमी अरोड़ा ने बताया कि शनिवार  दोपहर को एटीएम में  7 लाख रुपए की नकदी डाली गई थी ।रविवार को चोरों ने एटीएम को काट कर 6 लाख 8  हजार रुपए की चोरी की है ।
बाइट रोमी अरोड़ा, बैंक मैनेजर

वीओ-3 महम डीएसपी नारयण सिंह सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीन ऑफ क्राइम व सायबर टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाइट नारायण सिंह, डीएसपी महम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.