ETV Bharat / state

डिस्कस थ्रो में अंडर-16 के नेशनल चैंपियन जतिन ढाका की सड़क हादसे में मौत - haryana news in hindi

डिस्कस थ्रो में अंडर-16 के नेशनल चैंपियन खिलाड़ी जतिन ढ़ाका की सड़क हादसे में मौत हो (Jatin Dhaka dies in road accident in Rohtak) गई है. वह अपने भाई व दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

Jatin Dhaka dies in road accident in Rohtak
Jatin Dhaka dies in road accident in Rohtak
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 5:55 PM IST

रोहतक: डिस्कस थ्रो में अंडर-16 के नेशनल खिलाड़ी जतिन ढाका की सड़क हादसे में मौत हो (Jatin Dhaka dies in road accident in Rohtak) गई है. ये हादसा कलानौर के नजदीक हुआ है. दरअसल जतिन अपने भाई व दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. कलानौर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. रोहतक के गुढाण गांव का जतिन ढाका डिस्कस थ्रो में नेशनल खिलाड़ी था और खेलो इंडिया के लिए भी चयन हो चुका था. साथ ही जतिन ढाका जल्द ही विदेश में भी एक चैंपियनशिप में शिरकत करने के लिए जाने वाले थे.

गुरुवार को जतिन (national champion player Jatin Dhaka) अपने भाई सन्नी ढाका और दोस्त अमन व मोहन के साथ कार में चरखी दादरी के गांव सांजरवास में दोस्त की बहन की शादी में गया था. शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वे वापस गुढाण लौट रहे थे. सन्नी कार चला रहा था, जबकि साथ वाली सीट पर अमन और पीछे वाली सीट पर मोहन व जतिन बैठे थे. इस दौरान जब उनकी कार कलानौर में खेरड़ी मोड़ के नजदीक पहुंची, तो पीछे से भिवानी की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

Jatin Dhaka dies in road accident in Rohtak
जतिन ढाका

ये भी पढ़ें- दोस्ती के चक्कर में राज्यस्तरीय एथलीट बना अपराध की दुनिया का खूंखार अपराधी, हरियाणा पुलिस के चढ़ा हत्थे

तेज रफ्तार कार की टक्कर से जतिन ढाका की कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के गड्ढे में पलट गई. वहीं टक्कर मारने वाली कार का चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जतिन ढाका व मोहन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलानौर में दाखिल कराया गया. जहां से उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआईएमएस रैफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने जतिन ढाका को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की सूचना मिलने पर कलानौर पुलिस स्टेशन ने मृतक के भाई सन्नी ढाका के बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बयान के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 व 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

रोहतक: डिस्कस थ्रो में अंडर-16 के नेशनल खिलाड़ी जतिन ढाका की सड़क हादसे में मौत हो (Jatin Dhaka dies in road accident in Rohtak) गई है. ये हादसा कलानौर के नजदीक हुआ है. दरअसल जतिन अपने भाई व दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. कलानौर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. रोहतक के गुढाण गांव का जतिन ढाका डिस्कस थ्रो में नेशनल खिलाड़ी था और खेलो इंडिया के लिए भी चयन हो चुका था. साथ ही जतिन ढाका जल्द ही विदेश में भी एक चैंपियनशिप में शिरकत करने के लिए जाने वाले थे.

गुरुवार को जतिन (national champion player Jatin Dhaka) अपने भाई सन्नी ढाका और दोस्त अमन व मोहन के साथ कार में चरखी दादरी के गांव सांजरवास में दोस्त की बहन की शादी में गया था. शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वे वापस गुढाण लौट रहे थे. सन्नी कार चला रहा था, जबकि साथ वाली सीट पर अमन और पीछे वाली सीट पर मोहन व जतिन बैठे थे. इस दौरान जब उनकी कार कलानौर में खेरड़ी मोड़ के नजदीक पहुंची, तो पीछे से भिवानी की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

Jatin Dhaka dies in road accident in Rohtak
जतिन ढाका

ये भी पढ़ें- दोस्ती के चक्कर में राज्यस्तरीय एथलीट बना अपराध की दुनिया का खूंखार अपराधी, हरियाणा पुलिस के चढ़ा हत्थे

तेज रफ्तार कार की टक्कर से जतिन ढाका की कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के गड्ढे में पलट गई. वहीं टक्कर मारने वाली कार का चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जतिन ढाका व मोहन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलानौर में दाखिल कराया गया. जहां से उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआईएमएस रैफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने जतिन ढाका को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की सूचना मिलने पर कलानौर पुलिस स्टेशन ने मृतक के भाई सन्नी ढाका के बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बयान के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 व 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Feb 17, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.