रोहतक: यहां दो महिलाओं को लापता होने का मामला सामने आया (women missing in Rohtak) है. इनमे से एक महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है. इस महिला की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है. लक्ष्मी ने सुंदरपुर गांव के एक व्यक्ति से लव मैरिज की थी. अब यह महिला लापता हो गई है. उसका सुराग नहीं लग पा रहा है. ऐसे में पुलिस को शिकायत दी गई. सदर पुलिस स्टेशन ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
सुंदरपुर गांव के सतीश ने करीब 8 साल पहले महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली लक्ष्मी के साथ लव मैरिज की थी. शादी के इतने साल बीत जाने के बावजूद भी अब तक दोनों की एक भी संतान नहीं है. इसी बात को लेकर घर मेें हर समय तनाव रहता था. 30 दिसंबर की सुबह लक्ष्मी घर से ब्यूटी पॉर्लर जाने की बात कहकर निकल गई.
इसके बाद वो घर नहीं लौटी. काफी देर बीत जाने के बावजूद भी जब लक्ष्मी घर नहीं पहुंची तो सतीश ने अपने पत्नी की तलाश शुरू की. इस बीच पता चला कि जिस ब्यूटी पॉर्लर में जाने की बात कहकर वह गई थी वहां तो वह पहुंची ही नहीं. इसके बाद सतीश ने गांव में ही हर संभव जगह और रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद सतीश ने अपनी पत्नी के गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी. सदर पुलिस स्टेशन के आधार पर आईपीसी की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-रोहतक में युवक से ठगी, दो क्रेडिट कार्ड से उड़ाए एक लाख 36 हजार रुपये
वहीं लापता हुई दूसरी महिला रोहतक के गांधी नगर की रहने वाली है. ये महिला दिल्ली में चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए घर से कहकर निकली थी. करीब चार दिन बाद भी इस महिला का सुराग नहीं लग पाया है. महिला के पति ने पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में पत्नी के गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-रोहतकः पुलिस वर्दी में ग्रामीण का अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित
लापता हुई महिला का नाम रजनी है. यह 27 दिसंबर की सुबह घर से यह कहकर गई थी कि वह दिल्ली में दादा दरबार में मत्था टेकने के लिए जा रही है. सुबह 11 बजे पति मोहन लाल से उसकी मोबाइल फोन पर बात भी हुई लेकिन रजनी घर नहीं लौटी. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. परिजन उसकी हर संभव जगह और रिश्तेदारियों में तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP