रोहतक : रोहतक-भिवानी रोड पर भाली व लाहली के बीच सड़क हादसे में शनिवार को 3 लोगों की मौत हो (Road Accident In Rohtak) गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा कार और ट्रैक्टर के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि पंजाब नंबर की तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
बताया जा रहा है कि पंजाब नंबर की एक हुंडई वरना कार भिवानी से रोहतक की ओर जा रही थी. कार के आगे-आगे गन्ने भरी हुई एक ट्रैक्टर-ट्राली भी जा रही थी. भाली व लाहली गांव के बीच तेज गति की वजह से कार ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. जिससे कार सीधे ट्रैक्टर में जा भिड़ी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-Rewari News: कपड़ों के शोरूम में लगी भीषण आग, करीब 50 लाख का माल जलकर राख
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. कलानौर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. कार में फंसे हुए लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया गया है. मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. इस हादसे में गंभीर रूप से एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम मे लिए भिजवा दिया है. फिलहाल तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
अभी यह भी पता नहीं चल पाया है कि कार में सवार लोग कहां से आए थे और कहां जा रहे थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP