रोहतक: जिले के खरकड़ा गांव (kharkra village of rohtak ) में एक किसान के घर पर गाय ने 3 आंख वाली बछड़ी को जन्म दिया है. यह तीन आंख वाली बछड़ी क्षेत्र में चर्चा का विषय (rohtak news update) बनी हुई है. जिसे देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी किसान के घर पहुंच रहे हैं. बछड़ी पूरी तरह से स्वस्थ है और सही तरीके से अपनी मां का दूध पी रही है. पशु विशेषज्ञों की माने तो इसके पीछे जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह हो सकती है.
रोहतक के खरकड़ा गांव का युवा किसान विशाल उर्फ गोलू अहलावत कुछ समय पहले महम निवासी सोनू से एक गाय खरीदकर लाया था. 27 दिसंबर को गाय ने एक बछड़ी को जन्म दिया. यह बछड़ी 3 आंखों के साथ पैदा हुई, जिसे देखकर गोलू भी आश्चर्यचकित रह गया. दरअसल, इस बछड़ी की एक आंख के अंदर 2 आंख हैं. इस बछड़ी की बाईं आंख तो सामान्य है, लेकिन दाईं आंख के ऊपर दूसरी आंख है. बछड़ी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या बीमारी नहीं है. किसान विशाल ने पशु विशेषज्ञ से भी इस बारे में बात की थी.
पढ़ें: दुधारू पशुओं पर ठंड का असर, कैसे करें सुरक्षा, पशु चिकित्सक की जानिए राय
खरकड़ा गांव के लोग ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी बछड़ी को देखने आ रहे हैं. पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़ ने बताया कि जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से यह बछड़ी 3 आंख के साथ पैदा हुई है. बछड़ी की सामान्य तौर पर की गई जांच में वह पूरी तरह से स्वस्थ मिली है. उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी है कि वे गर्भवती पशुओं का अच्छी तरीके से ख्याल रखें और उसके आहार पर विशेष तौर पर ध्यान दें. सही मात्रा में आहार दें और समय-समय पर पशु चिकित्सक से जांच कराते रहें.
पढ़ें: सब्जी की फसलों पर मौसम की मार, किसान परेशान, कैसे निकलेगी लागत