रोहतक: शहर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी कई वारदातों में शामिल रहे हैं.
पेट्रोल पंप लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
अपराध शाखा 2 पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अपाचे मोटर साइकिल, एक पिस्तौल बरामद किया है. तीनों आरोपी को पुलिस अदालत पेश कर रिमांड पर लेगी.
पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को हथियार सहित गिरफ्तार भी किया है. पुलिस रिमांड के जरिए ये पता करेगी कि आरोपी और कितने वारदातों को अंजाम दे चुके है. पुलिस को शक है कि गैंग में और बदमाश भी हो सकते हैं.
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक 20 फरवरी को रोहतक के भालौठ गांव में पेट्रोल पंप लूट की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची थी. वारदात की जांच की गई तो पाया कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर पांच बदमाश आए और हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया था.
एक वारदात के बाद अगले दिन फिर दिया वारदात को अंजाम
बदमाशों ने अगले दिन फिर पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम दिया. डीएसपी नरेंद्र ने बताया कि जब उनका रिकॉर्ड देखा गया तो उन्हीं बदमाशों ने कई वारदातों को पहले भी अंजाम दिया हुआ था. रोहतक सीआईए-2 टीम ने सूचना के आधार पर आज तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
ये भी जानें-तिगांव के पल्ला गांव में दंगों की अफवाह से मार्केट बंद, पुलिस प्रशासन मुस्तैद
दो आरोपी फरार, रिमांड पर होंगे आरोपी
डीएसपी नरेंद्र ने बताया कि आरोपियों के पास से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है. उन्होंने कहा कि ये 5 बदमाश है, जिसमे से 2 फरार है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पेट्रोल पंप पर लूट की कई वारदातों में शामिल होने की आशंका है. इसलिए आज तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, ताकि ओर खुलासे हो सकें.