ETV Bharat / state

'रोहतक में अगस्त तक हो सकते हैं 1 लाख लोग कोरोना संक्रमित' - कोरोना संक्रमित मरीज रोहतक

हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने गुरुवार को रोहतक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर रणनीति बनाई गई.

there may be 1 lakh corona patients in rohtak till august
रोहतक स्वास्थ्य अधिकारी बैठक
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:53 PM IST

रोहतक: हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इस समय प्रदेश का कोई भी जिला कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है. प्रदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रोहतक जिले में हैं. रोहतक में चौथे नंबर पर 228 सबसे ज्यादा केस हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिस पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता जाहिर की है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगस्त महीने तक जिले में एक लाख कोरोना केस सामने आ सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. मीडिया से बात करते हुए यहां आलोक निगम ने रोहतक जिले में 3500 ऑक्सीजन बैड का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी आवश्यक संसाधन जुटाने को कहा.

रोहतक में अगस्त तक हो सकते हैं 1 लाख लोग कोरोना संक्रमित

आलोक निगम को प्रदेश सरकार ने रोहतक में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रबंधों की निगरानी के लिए नियुक्त किया है. यहां मीडिया से बात करते हुए निगम ने कोरोना संक्रमण के मामलों में चिंता में डालने वाली रिपोर्ट का जिक्र किया. जिसके मुताबिक अगस्त तक रोहतक में एक लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं. निगम ने कोरोना संक्रमण पर अकुंश लगाने और पीजीआई में की गई तैयारियों का जायजा भी लिया.

ये भी पढ़ें:-कीटनाशकों पर बैन : फैसला अच्छा, लेकिन बढ़ जाएगी फसलों की लागत

दरअसल आलोक निगम ने लॉकडाउन में बेहतर काम करने वाले और लोगों की मदद करने वाले एनजीओ के साथ बैठक की और उनको प्रशंसा पत्र दिए. यहीं पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बढ़ते कोरोना पर चिंता जाहिर की और कहा कि कोरोना संक्रमण एक महामारी है, लेकिन लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पीजीआई में 1500 के करीब टेस्ट हर रोज हो रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे पॉजिटिव केसों का सिलसिला बढ़ जाता है तो ये रफ्तार धीमी हो जाती है.

रोहतक: हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इस समय प्रदेश का कोई भी जिला कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है. प्रदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रोहतक जिले में हैं. रोहतक में चौथे नंबर पर 228 सबसे ज्यादा केस हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिस पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता जाहिर की है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगस्त महीने तक जिले में एक लाख कोरोना केस सामने आ सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. मीडिया से बात करते हुए यहां आलोक निगम ने रोहतक जिले में 3500 ऑक्सीजन बैड का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी आवश्यक संसाधन जुटाने को कहा.

रोहतक में अगस्त तक हो सकते हैं 1 लाख लोग कोरोना संक्रमित

आलोक निगम को प्रदेश सरकार ने रोहतक में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रबंधों की निगरानी के लिए नियुक्त किया है. यहां मीडिया से बात करते हुए निगम ने कोरोना संक्रमण के मामलों में चिंता में डालने वाली रिपोर्ट का जिक्र किया. जिसके मुताबिक अगस्त तक रोहतक में एक लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं. निगम ने कोरोना संक्रमण पर अकुंश लगाने और पीजीआई में की गई तैयारियों का जायजा भी लिया.

ये भी पढ़ें:-कीटनाशकों पर बैन : फैसला अच्छा, लेकिन बढ़ जाएगी फसलों की लागत

दरअसल आलोक निगम ने लॉकडाउन में बेहतर काम करने वाले और लोगों की मदद करने वाले एनजीओ के साथ बैठक की और उनको प्रशंसा पत्र दिए. यहीं पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बढ़ते कोरोना पर चिंता जाहिर की और कहा कि कोरोना संक्रमण एक महामारी है, लेकिन लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पीजीआई में 1500 के करीब टेस्ट हर रोज हो रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे पॉजिटिव केसों का सिलसिला बढ़ जाता है तो ये रफ्तार धीमी हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.