रोहतक: 'चुनावी महाभारत' में रोहतक 'कुरुक्षेत्र' बनता जा रहा है. 12 मई को वोटिंग के दिन रोहतक में उठे बूथ कैप्चरिंग के मामले पर सियासत तेज हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा ने मंत्री मनीष ग्रोवर की बर्खास्तगी की मांग की है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस पर ही निशाना साधा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुभाष बराला ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों को जो ठीक लग रहा है. वो मामले पर वही कार्रवाई कर रहे हैं. आयोग के किसी भी अधिकारी पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब मंत्री के खिलाफ केस दर्ज है तो फिर दूसरे नेता पर भी केस दर्ज होना चाहिए, जो हुआ भी है.
बराला ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही हरियाणा है जहां उपचुनाव के वक्त महम कांड हुआ है, लेकिन अब बूथ कैप्चरिंग या गुंडागर्दी जैसी हरकतें नहीं होती हैं. बीजेपी की सरकार में ऐसी हर गतिविधियों को बंद किया गया है.