ETV Bharat / state

बत्रा के वार पर बराला का पलटवारः पहले होते थे उपचुनाव में महम जैसे कांड - bjp

रोहतक बूथ कैप्चरिंग मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि ये वही हरियाणा है जहां कभी महज जैसे कांड हुए थे, लेकिन अब बीजेपी की सरकार में ऐसा कुछ नहीं होता है.

बत्रा के आरोपों पर बराला का बयान
author img

By

Published : May 16, 2019, 10:01 PM IST

रोहतक: 'चुनावी महाभारत' में रोहतक 'कुरुक्षेत्र' बनता जा रहा है. 12 मई को वोटिंग के दिन रोहतक में उठे बूथ कैप्चरिंग के मामले पर सियासत तेज हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा ने मंत्री मनीष ग्रोवर की बर्खास्तगी की मांग की है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस पर ही निशाना साधा है.

'पहले होते थे उपचुनाव में महम जैसे कांड'

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुभाष बराला ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों को जो ठीक लग रहा है. वो मामले पर वही कार्रवाई कर रहे हैं. आयोग के किसी भी अधिकारी पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब मंत्री के खिलाफ केस दर्ज है तो फिर दूसरे नेता पर भी केस दर्ज होना चाहिए, जो हुआ भी है.

बराला ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही हरियाणा है जहां उपचुनाव के वक्त महम कांड हुआ है, लेकिन अब बूथ कैप्चरिंग या गुंडागर्दी जैसी हरकतें नहीं होती हैं. बीजेपी की सरकार में ऐसी हर गतिविधियों को बंद किया गया है.

रोहतक: 'चुनावी महाभारत' में रोहतक 'कुरुक्षेत्र' बनता जा रहा है. 12 मई को वोटिंग के दिन रोहतक में उठे बूथ कैप्चरिंग के मामले पर सियासत तेज हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा ने मंत्री मनीष ग्रोवर की बर्खास्तगी की मांग की है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस पर ही निशाना साधा है.

'पहले होते थे उपचुनाव में महम जैसे कांड'

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुभाष बराला ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों को जो ठीक लग रहा है. वो मामले पर वही कार्रवाई कर रहे हैं. आयोग के किसी भी अधिकारी पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब मंत्री के खिलाफ केस दर्ज है तो फिर दूसरे नेता पर भी केस दर्ज होना चाहिए, जो हुआ भी है.

बराला ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही हरियाणा है जहां उपचुनाव के वक्त महम कांड हुआ है, लेकिन अब बूथ कैप्चरिंग या गुंडागर्दी जैसी हरकतें नहीं होती हैं. बीजेपी की सरकार में ऐसी हर गतिविधियों को बंद किया गया है.

Intro:एंकर -
हरियाणा के पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता बीबी बत्रा के आरोपो पर सुभाष बराला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस प्रकार की कोई घटना हरियाणा में हुई है उसमें मनीष ग्रोवर हो या अन्य कोई हो जो बनता एक्शन है लिया गया है । बराला ने कहा कि आजतक विपक्ष के साथ भी नाजायज साढ़े चार साल में बदले की भावना से कार्यवाही नही कि है । सुभाष बराला ने कहा कि हम भेदभाव पूर्ण कार्यवाही नही करते । चुनाव आयोग को चुनाव में ठीक लगता है वो कार्यवाही करते है । किसी भी प्रकार का दबाव किसी अधिकारी पर नही रहा है । बत्रा ने खुद पर हुई एफआईआर पर उठाए सवाल पर बराला ने कहा कि सरकार के एक मंत्री के खिलाफ अंदर जाने पर एफआईआर दर्ज होती है तो दूसरे व्यक्ति पर भी निश्चित तौर पर होनी चाहिए । उपचुनाव पर सुभाष बराला ने कहा कि चुनाव आयोग के संज्ञान में जो बात आती है तो आयोग एक्शन लेता है । बराला ने कहा आयोग स्थनीय अधिकारी इसकी इसकी जांच करेगे की किस कारण चुनाव करवाये जा रहे है । बराला ने कहा ये सरकार ऐसी नही है जो गुन्डा तत्वों को सरक्षण दे । पहले बूथ कैप्चरिंग व महम जैसे कांड होते थे , अब कोई दबाव नही बनाया जाता । वहीं बीजेपी बैठकों पर बराला ने कहा कि जब पाने को बहुत कुछ नही होता था तब भी एक्टिव रहते थे । बीजेपी का संगठन हमेशा रहता है । 21 मई की विधायक दल की  बैठक  में पूर्व की समीक्षा व विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी ।


Body:वीओ -
रोहतक में चुनाव के दौरान हरियाणा के राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और सुभाष बत्रा के बीच हुए विवाद को लेकर आज चंडीगढ़ में बीबी बतरा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान बत्रा ने उन पर की गई f.i.r. को लेकर सवालिया निशान खड़े किए । वहीं उन्होंने राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के इस्तीफे की भी मांग की । इस पूरे मामले पर सुभाष बराला ने स्पष्ट किया कि जिस प्रकार की कोई घटना हरियाणा में हुई है उसमें मनीष ग्रोवर हो या अन्य कोई हो जो बनता एक्शन है लिया गया है । बराला ने कहा कि आजतक विपक्ष के साथ भी नाजायज साढ़े चार साल में बदले की भावना से कार्यवाही नही कि है । सुभाष बराला ने कहा कि हम भेदभाव पूर्ण कार्यवाही नही करते । बराला नर कहा को किसी भी प्रकार का दबाव किसी अधिकारी पर नही रहा है । एफआईआर पर उन्होंने कहा कि सरकार के एक मंत्री के खिलाफ अंदर जाने पर एफआईआर दर्ज होती है तो दूसरे व्यक्ति पर भी निश्चित तौर पर होनी चाहिए ।
बाइट - सुभाष बराला , प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
वीओ -
वही रिपोल करवाए जाने के सवाल पर बराला ने कहा आयोग इसकी जांच करेगा की किस कारण चुनाव करवाये जा रहे है , किसी का दोष होगा तो कार्यवाही होगी । बराला ने कहा ये सरकार ऐसी नही है जो गुन्डा तत्वों को सरक्षण दे । उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में बूथ कैप्चरिंग होती थी । चुनाव के दौरान महम जैसे कांड होते थे , मगर अब दबाव नही बनता ।
बाइट - सुभाष बराला , प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी




Conclusion:सुभाष बराला ने बीजेपी की संगठन और विधायक दल की बैठकों को लेकर कहा कि जब पाने को बहुत कुछ नही होता था तब भी एक्टिव रहते थे बीजेपी का संगठन हमेशा एक्टिव रहता है ।  उन्होंने कहा कि 20 मई को लोक सभा के संयोजक व प्रभारि रहे है उनकी बैठक होगी । अभी तक जो हुआ है उसकी समीक्षा की जाएगी । वहीं 21 को विधायक दल की  बैठक  में पूर्व की समीक्षा व विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी ।विधायक जनता के बीच रहकर अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभाएं । भविष्य के चुनाव में क्या कर सकते है इसपर विशेष तौर पर होगी चर्चा । वहीं बराला ने सभी 10 सीटों पर जीत का दावा किया ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.