रोहतक: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी घमासान जारी है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करती नजर आ रही हैं. ऐसे में हरियाणा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान भी सामने आया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी व बीजेपी एक समान है. लेकिन इस बार लोग शीला दीक्षित के कार्यकाल को याद करके कांग्रेस के प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे.
केजरीवाल पर दीपेंद्र हुड्डा का निशाना: वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने केजरीवाल के कार्यकाल को नुकसान दायक बताया है. भूपेंद्र हुड्डा के दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार लिस्ट से बाहर होने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पार्टी का फैसला बताया है. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बेहतर प्रदर्शन होने की उम्मीद जताई है.
'दिल्ली में बेहतर होगा कांग्रेस का प्रदर्शन': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में दिल्ली को बड़ा नुकसान हुआ है. कोई विकास कार्य आम आदमी पार्टी ने नहीं कराया है. कांग्रेस आप की प्रतिद्वंदी पार्टी है. इसलिए कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से कहीं बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि लोग शीला दीक्षित के कार्यकाल को याद करके इस बार वोट करेंगे. दीपेंद्र हुड्डा ने भूपेंद्र हुड्डा के कांग्रेस स्टार प्रचारक लिस्ट में नाम न होने पर कहा कि यह मीडिया का बनाया हुआ खेल है और यह पार्टी का फैसला है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कुमारी शैलजा का बीजेपी-आप पर निशाना, बोलीं- '10 सालों से दिल्ली का किया बुरा हाल'
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार से बोर्ड-कॉरपोरेशन क्लर्क को मिली राहत, 21700 रुपए पे-बैंड लागू