जींद: जींद के विधायक रहे स्वर्गीय हरिचंद मिड्ढा ने सपना देखा था कि जींद के लोगों को भाखड़ा नहर पर आधारित जल मिले. पिता के सपने को साकार करने के लिए डिप्टी स्पीकर बेटे डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने दिन-रात एक कर दिया.
तीन साल में होंगे पूरे: तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जींद के लिए भाखड़ा नहरी पेयजल आधारित योजना की घोषणा की थी. शनिवार को आठ साल बाद डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने बड़ौदी के पास नहरी पेयजल परियोजना हवन के साथ जलघर के निर्माण कार्य की शुरूआत की है. परियोजना की शुरूआत से पहले डा. मिड्ढा खुद ट्रैक्टर चला कर बडौदी पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. लगभग 162 करोड़ की इस परियोजना को पूरा होने में तीन साल लगेंगे.
हर अड़चन को किया दूर: साल 2016 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने नहरी पेयजल परियोजना की घोषणा की थी, लेकिन इसके लिए जमीन मिलने और फिर जमीन जनस्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर होने की हर अड़चन को डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने दूर करवाया. ऐसे में अब बडौदी में जलघर जल्द ही बन कर तैयार होगा. इसके बाद शहर के लोगों को नहरी पेयजल मिलने लगेगा.
42 एकड़ जमीन पर बनेगा जलघर: जींद शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए नरवाना के पास से बह रही भाखड़ा नहर से पानी लाया जाएगा. इसके लिए बड़ौदी गांव में 42 एकड़ जमीन में जलघर बनाया जाएगा. जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए दो अलग एजेंसियों को टेंडर दिया है.इसके तहत एक एजेंसी को 90.44 करोड़ व 71.98 करोड़ रुपये से होने वाले काम दिए गए हैं. विभाग की ओर से 220 करोड़ के बजट से पाइप और अन्य सामान खरीदा गया है.
दोनों एजेंसियों का काम अलग-अलग: डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि परियोजना के तहत दो एजेंसियों को अलग-अलग काम दिया गया है. जैन कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा 90.44 करोड़ रुपये से नरवाना में भाखड़ा नहर के पास रिटेंशन टैंक, पंप हाउस का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा करीब 28 किलोमीटर तक 48 इंच पाइप लाइन नरवाना भाखड़ा नहर से बड़ौदी तक बिछाई जाएगी.
बड़ौदी में 60 एमएलडी का जल शोधन प्लांट बनाया जाएगा. बाकी 71.98 करोड़ रुपये से होने वाले काम का टेंडर योगी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. एजेंसी की ओर से पेयजल सप्लाई के लिए जींद शहर में 18 और मेडिकल कॉलेज में बूस्टर बनाए जाएंगे. 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी. उन्होंने कंस्ट्रक्शन एजेंसियों को निर्देश दिए कि काम तय समय में पूरा हो और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए.
ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट: डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. जींद के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल आधारित परियोजना का सपना मेरे पिता ने देखा था. इसके लिए मैंने काफी प्रयास किया है. आज यह प्रयास धरती पर उतर आया है. अब जींद शहर के लोगों को भाखड़ा का पानी मिलेगा. जब से हरियाणा बना है, तब से लेकर 2009 तक कई सरकारें आई लेकिन जींद को उन्होंने राजनीति चमकाने के लिए प्रयोग किया. जब मेरे पिता विधायक बने तो वो कहा करते थे कि- "हो रही है पीर पर्वत सी, पिघलनी चाहिए, हिमालय से एक गंगा और निकलनी चाहिए. हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं हम तो यह चाहते हैं की जींद की सूरत बदलनी चाहिए." साल 2009 से 2018 तक मेरे पिता विपक्ष में रहे और विपक्ष में रहने के बाद उन्होंने अपनी मीठी वाणी से जितना वह कर सकते थे, उस से भी अधिक जींद के लिए किया. आज उनका सपना साकार हो गया है. जींद का विकास हो रहा है.
नायब सैनी सरकार हर वर्ग का एक समान विकास करवा रही है. 24 हजार से अधिक बच्चों को मैरिट के आधार पर नायब सरकार ने नौकरी दी है. जींद में मेडिकल कॉलेज बनकर पूरा हो रहा है. जल्दी उसकी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. -डॉ. कृष्ण मिड्ढा, डिप्टी स्पीकर
शहर में यहां बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन: लोगों के घरों में निर्बाध पेयजल पहुंचाने के लिए लोको कारलोनी, सुंदरनगर, राजकीय आइटीआई, नहर कालोनी, कृषि विभाग कार्यालय के पास, वीटा प्लांट के पास, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी में, रानी तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड, राजकीय कालेज, नागरिक अस्पताल, पुलिस लाइन, जेल के पास, जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के पास, रोहतक रोड, भिवानी रोड पर बुस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.यहां से विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 37 साल बाद जींद का विधायक बना डिप्टी स्पीकर, 15 साल बाद मंत्री पद भी