रेवाड़ी: पंजाबी मार्केट में शनिवार को दो व्यापारियों के बीच जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले. दोनों पक्षों की इस लड़ाई में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत करवाया. इस झगड़े का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लात घूंसों और डंडों की बरसात करते नजर आ रहे हैं.
रेवाड़ी में दुकानदारों में मारपीट: पुलिस को की शिकायत के मुताबिक रेवाड़ी पंजाबी मार्केट में दो भाइयों मुरली व रमेश ने 6 महीने पूर्व एक दुकान खरीदकर अपना कारोबार शुरू किया था, लेकिन माल डिस्पले बोर्ड को लेकर उनका काफी समय से पड़ोसी दुकानदार नरेश चूड़ी वाले से विवाद चला आ रहा था. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर घमासान छिड़ गया और देखते ही देखते ही डंडे व लात-घूंसे चलने लगे.
लड़ाई की रील्स बनाते दिखे लोग: दिलचस्प बात ये है कि मारपीट काफी देर तक चलती रही और कुछ लोगों ने तो बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन बहुत से लोग नजारा देखने के लिए खड़े रहे और रील बनाते दिखाई दिए. इस झगड़े में दुकानदारों का सामान भी सडक़ पर बिखर गया. हमले में पति को बचाने आई नरेश की पत्नी भी घायल हो गई. मारपीट में जहां दोनों भाई घायल हो गए. वहीं नरेश व उसकी पत्नी चोटिल हो गए.
सामने आया लड़ाई का वीडियो: जब घमासान थमा तो दोनों पक्ष निकटवर्ती गोकल गेट पुलिस चौकी पहुंचे और अपनी-अपनी शिकायत दी. दोनों पक्ष के घायलों को नगर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गोकल गेट चौकी इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया है कि पुलिस को शिकायत मिल गई है. दोनों तरफ से दोनों पक्ष को बुला लिया गया है. इस मामले में तीन लोग घायल हुए हैं.