रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल (Problem in mdu Rohtak Hostel) में मूलभूत सुविधाएं न होने पर छात्रों ने बुधवार सुबह जमकर हंगामा किया. छात्र संगठन इनसो के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अगुवाई में छात्रों ने एवरेस्ट हॉस्टल के गेट पर ताला जड़ दिया. छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल मेस में न तो सुपरवाइजर है, ना बाथरूमो की सफाई होती है, और ना ही बाथरूम के दरवाजे हैं.
इन सबके अलावा छात्रों का कहना है कि पानी भी बहुत गंदा आता है और सर्दियों में गर्म पानी भी नहीं मिलता, न रोजाना साफ-सफाई होती, न ही खेल का सामान मिलता. जिससे हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि इस बारे में पहले भी कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- रोहतक में राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने किया नाटक का मंचन, मोहित हुए दर्शक
छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर यूनिवर्सिटी के चीफ वार्डन ब्वायज सत्यवान बरौदा हॉस्टल में पहुंचे. जिसके बाद छात्रों ने तमाम बातें उनके सामने रखी. बरौदा ने एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. छात्र संगठन इनसो ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि वह छात्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन अपने जिम्मेदारियों से भाग कर छात्रों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने में असफल साबित हो रहा है.