ETV Bharat / state

रोहतक में छात्र से ठगी: मोबाइल एप में इन्वेस्टमेंट के नाम पर गंवाए 4 लाख 38 हजार रुपये - तिलक नगर कॉलोनी रोहतक

रोहतक में छात्र से ठगी (student cheated in rohtak) का मामला सामने आया है. मोबाइल एप पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर छात्र से 4 लाख 37 हजार 801 रुपये की ठगी हुई है.

student cheated in rohtak
student cheated in rohtak
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Dec 25, 2021, 2:03 PM IST

रोहतक: मोबाइल एप में इन्वेस्टमेंट के नाम पर छोटू राम पॉलिटेक्निक कॉलेज रोहतक का छात्र ठगी का शिकार (student cheated in rohtak) हो गया. साइबर ठग ने झांसे में लेकर छात्र से 4 लाख 37 हजार 801 रुपये ठग लिए. आरोपी ने छात्र को इनवेस्टमेंट के नाम पर भारी भरकम रिटर्न का वादा किया था. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. शौर्य नांदल तिलक नगर कॉलोनी रोहतक (tilak nagar colony rohtak) का रहने वाला है.

पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर लिंक आया था. जिसमें उसे लालच दिया गया कि ईवी हाउस मोबाइल एप्लीकेशन (ev house mobile application) में इनवेस्टमेंट करने पर 25 प्रतिशत राशि उसी दिन वापस मिल जाएगी और 45 दिन तक हर रोज इनवेस्टमेंट की 10 प्रतिशत राशि मिलेगी. साइबर ठग की ओर से दिए गए लालच के चक्कर में शौर्य नांदल ने पेटीएम के माध्यम से ईवी हाउस एप्लीकेशन में 3 हजार रुपये इनवेस्ट कर दिए.

इसके बाद उसे लालच दिया गया कि बिटफ्यूरी एप्लीकेशन में 99 हजार 770 रुपये इनवेस्टमेंट करने पर 50 दिन तक हर रोज 7 हजार रुपये मिलेंगे और 50 हजार रुपये रिवॉर्ड भी दिया जाएगा. छात्र ठग के झांसे में आ गया और दी गई हिदायतों के अनुसार 99 हजार 770 रुपये इनवेस्ट कर दिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: क्राइम ब्रांच ने किया फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, रवि उर्फ फेफड़ा गिरफ्तार

फिर अलग-अलग तारीखों में कुल 4 लाख 37 हजार 801 रुपये छात्र ने इनवेस्ट किए. ये सारा पैसा पेटीएम और गूगल-पे के माध्यम से भेजा गया. इस बारे में व्हाट्सएप के जरिए ठग से छात्र की बात भी हुी. राशि इनवेस्ट करने के बावजूद शौर्य नांदल को किसी भी प्रकार की राशि की वापसी नहीं हुई. ऐसे में शौर्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक में छात्र से ठगी के मामले में शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: मोबाइल एप में इन्वेस्टमेंट के नाम पर छोटू राम पॉलिटेक्निक कॉलेज रोहतक का छात्र ठगी का शिकार (student cheated in rohtak) हो गया. साइबर ठग ने झांसे में लेकर छात्र से 4 लाख 37 हजार 801 रुपये ठग लिए. आरोपी ने छात्र को इनवेस्टमेंट के नाम पर भारी भरकम रिटर्न का वादा किया था. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. शौर्य नांदल तिलक नगर कॉलोनी रोहतक (tilak nagar colony rohtak) का रहने वाला है.

पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर लिंक आया था. जिसमें उसे लालच दिया गया कि ईवी हाउस मोबाइल एप्लीकेशन (ev house mobile application) में इनवेस्टमेंट करने पर 25 प्रतिशत राशि उसी दिन वापस मिल जाएगी और 45 दिन तक हर रोज इनवेस्टमेंट की 10 प्रतिशत राशि मिलेगी. साइबर ठग की ओर से दिए गए लालच के चक्कर में शौर्य नांदल ने पेटीएम के माध्यम से ईवी हाउस एप्लीकेशन में 3 हजार रुपये इनवेस्ट कर दिए.

इसके बाद उसे लालच दिया गया कि बिटफ्यूरी एप्लीकेशन में 99 हजार 770 रुपये इनवेस्टमेंट करने पर 50 दिन तक हर रोज 7 हजार रुपये मिलेंगे और 50 हजार रुपये रिवॉर्ड भी दिया जाएगा. छात्र ठग के झांसे में आ गया और दी गई हिदायतों के अनुसार 99 हजार 770 रुपये इनवेस्ट कर दिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: क्राइम ब्रांच ने किया फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, रवि उर्फ फेफड़ा गिरफ्तार

फिर अलग-अलग तारीखों में कुल 4 लाख 37 हजार 801 रुपये छात्र ने इनवेस्ट किए. ये सारा पैसा पेटीएम और गूगल-पे के माध्यम से भेजा गया. इस बारे में व्हाट्सएप के जरिए ठग से छात्र की बात भी हुी. राशि इनवेस्ट करने के बावजूद शौर्य नांदल को किसी भी प्रकार की राशि की वापसी नहीं हुई. ऐसे में शौर्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक में छात्र से ठगी के मामले में शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 25, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.