रोहतक: मेरा मन चार महीनों से बहुत ज्यादा विचलित है. किसान भाई परेशान हैं, लेकिन कोई उनकी नहीं सुन रहा है. ये देखकर मेरा मन बहुत विचलित हो रहा है. उनका दुख मुझसे नहीं देखा जा रहा है, इसलिए मैं आज अपनी जान की कुर्बानी देने जा रहा हूं. सोशल मीडिया पर लाइव आकर ये कहा रोहतक के एक निजी स्कूल के टीचर मुकेश ने. इसके बाद मुकेश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक मुकेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया. उसने कहा कि पीएम मोदी बंटवारे की राजनीति करने में व्यस्थ हैं. उनका ध्यान किसानों की ओर नहीं जा रहा है, जो बीते चार महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. बता दें कि मृतक टीचर काफी दिनों से किसान आंदोलन में सक्रिय था और वो अक्सर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के बीच जाया करता था.
दरअसल, निजी स्कूल के टीचर मुकेश डागर ने दोहपर फेसबुक पर लाइव आकर किसान आंदोलन के समर्थन में जहर खाकर आत्महत्या करने की बात थी. मृतक का लाइव पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जब तक परिजनों को पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मुकेश ने दम तोड़ दिया था. मृतक के भाई ने भी प्रधानमंत्री से कृषि कानून वापस लेने की अपील की है ताकि और किसानों की मौत ना हो. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़िए: नहीं मिला पेमेंटः ये है 48 घंटे में किसानों को पेमेंट के सरकारी वादे की हकीकत, किसानों ने खोल दी पोल
वहीं दूसरी ओर डीएसपी गौरखपाल राणा का कहना है कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहर खाने की बात की है, जिसके बाद उसकी मौत हो चुकी है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है और जांच की जा रही है.