रोहतक: दिल्ली में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है.
बता दें कि महिला कुछ दिन पहले ही डायलिसिस के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी ओर कोरोना लक्षण के चलते टेस्ट किया गया तो पॉजिटिव पाया था, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल महिला के बेटे के सैम्पल और रोहतक आवास स्थित बेटी को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ये भी जानें- LOCKDOWN: गरीबों का पेट भरने के लिए पंचकूला पुलिस ने चौकी के अंदर बनाई रसोई
रोहतक की साईं दास कॉलोनी की रहने वाली 72 वर्षीय महिला दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला 10 मार्च को डायलिसिस के चलते दिल्ली अस्पताल में भर्ती हुई थी. फिलहाल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए टेस्ट किया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इसके बाद साथ रह रहे बेटे के भी सैंपल लिए गए और रोहतक स्थित आवास में उनकी बेटी को भी स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन किया गया है. रोहतक स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि स्टेट नोडल ऑफिसर द्वारा जारी लिस्ट में रोहतक में एक कोरोना पॉजिटिव केस होने की लिस्ट जारी की गई है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने महिला के परिवार में रह रहे सभी लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया है.