रोहतक: जिला पुलिस ने विकास उर्फ विक्की हत्याकांड में फरार चल रहे ईनामी बदमाश रवि उर्फ सोनू को साथी सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है. आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है. आरोपियो को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है. आरोपी रवि उर्फ सोनू पर रोहतक पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. मामलें की गहनता से जांच की जा रही है.
प्रभारी थाना आईएमटी कुलदीप सिंह ने बताया कि छह फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि गांव बलियाणा में गोली चली है, जिसमें एक की मौत और दो युवक घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र रघुबीर निवासी गांव बलियाणा के रूप में हुई है. मृतक विकास उर्फ विक्की के भाई अमित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
ये पढ़ें- शादी से मना करने पर की थी छात्रा की हत्या, दोषी साबित, 19 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा
गोली लगते ही हो गई थी विक्की की मौत
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गांव बलियाणा में विकास उर्फ विक्की गांव में स्थित अपने ऑफिस पर दोस्तों के साथ ताश खेल रहा था. रघुबीर गांव में ही स्थित बलवान के सर्विस स्टेशन पर बैठा था. उसी समय अज्ञात युवक हथियारों सहित विकास उर्फ विक्की के ऑफिस के अन्दर दाखिल हुए तथा अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. गोली लगने से विकास उर्फ विक्की की मौके पर मौत हो गई. अज्ञात युवकों ने रघुबीर पर भी अंधाधुंध फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. वारदात में दिनेश पुत्र कर्मबीर भी गोली लगने से घायल हो गया. हमले के बाद सभी अज्ञात युवक हथियारों सहित मौके से फरार हो गए. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया.
ये पढ़ें- बिग बॉस स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के घर में चोरी
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामलें की जांच सीआईए-2 व थाना आईएमटी की संयुक्त टीम द्वारा अमल में लाई गई. दौराने जांच वारदात वाले दिन ही पुलिस ने षडयंत्र में शामिल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल रहे इनामी बदमाश तथा मुख्य आरोपी रवि उर्फ सोनू पुत्र फूलकवर निवासी बलियाना व उसके साथी दीपक उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेश निवासी अटायल को पाक्समा गांव से गिरफ्तार किया है.
अपराधियों का है क्रिमिनल रिकॉर्ड
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी रवि उर्फ सोनू का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी व मारपीट के तीन मामलें दर्ज है. आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात में शामिल तथा फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: 5 लाख रुपए की चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 47 हजार रुपए बरामद
'रंजिशन दिया गया वारदात को अंजाम'
साल 2010 में विकास उर्फ विक्की ने अपने साथी के साथ मिलकर रवि के चाचा कृष्ण की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. उक्त मामलें में रवि का चाचा जगबीर जो हरियाणा पुलिस में यमुनानगर में तैनात था गवाह था. यमुनानगर में जगबीर की भी हत्या हो गई. जिसमें विकास उर्फ विक्की षडयंत्र में तथा उसका भाई अमित हत्या में शामिल रहा है. इन्हीं वारदातों की रंजिश रखते हुए रवि उर्फ सोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विकास उर्फ विक्की व उसके पिता रघुबीर की हत्या करने का प्लान बनाया था.
ये भी पढ़ें: राजस्थान से चोरी हुई गाड़ी को टोहाना में बेचना चाहता था व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके अलावा अटायल निवासी विक्रांत की भी कुछ सालों पहले हत्या हुई थी. विक्रांत के भाई विनय उर्फ मोन्टी को शक था कि हत्या में विकास उर्फ विक्की का हाथ था. विक्रांत का भाई विनय उर्फ मोन्टी ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपने दोस्त दीपक उर्फ बिट्टू व अन्य के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई तथा घटना को अंजाम दिया था.