ETV Bharat / state

रोहतक PGI का ट्रॉमा सेंटर कोविड हॉस्पिटल में तब्दील, कुछ विभाग छोड़कर सभी ओपीडी बंद - रोहतक की खबरें

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोहतक पीजीआईएमएस के ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल (Rohtak PGI Covid Hospital) में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही कुछ विभाग को छोड़कर बाकी ओपीडी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.

Rohtak PGIMS
Rohtak PGIMS
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 6:58 PM IST

रोहतक: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के चलते रोहतक पीजीआईएमएस (Rohtak PGIMS) ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल (Rohtak PGI Covid Hospital) में तब्दील कर दिया गया है. अब ये हॉस्पिटल 11 जनवरी से कोविड हॉस्पिटल के तौर पर काम करेगा. ये निर्णय शनिवार को पीजीआईएमएस डायरेक्टर डॉ. एसएस लोहचब की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

दरअसल रोहतक जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पीजीआईएमएस में रोहतक के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज क लिए आते हैं. इसके अलावा अन्य जिलों के कोरोना संक्रमण सैंपल भी यहीं पर जांच के लिए भेजे जाते हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए पीजीआईएमएस ने अभी से पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: शुक्रवार को ओमीक्रोन के 9 और कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए केस, अजय चौटाला भी कोरोना संक्रमित

पीजीआईएमएस के ट्रॉमा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर चालू होने के साथ ही यहां भर्ती नॉन कोविड मरीजों को 'न्यू ओटी कम आईसीयू' कांप्लेक्स की आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा. जबकि सामान्य सर्जरी के केस संस्थान के इमरजेंसी विभाग के कमरा नंबर 3 में शिफ्ट होंगे. यही नहीं ट्रॉमा सेंटर के दोनों ऑपरेशन थिएटर भी कोविड मरीजों के लिए प्रयोग में लिए जाएंगे. पीजीआईएमएस के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी 10 जनवरी से कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगी. आर्थोपेडिक्स से संबंधित सेवाएं अब ई ब्लॉक में शिफ्ट होंगी.

रोहतक पीजीआई में 10 जनवरी से सभी प्रकार की इलेक्टिव सर्जरी (जो ऑपरेशन पहले से तय थे. जिसको तुरंत करने की जरूरत नहीं है) बंद की जाएंगी. एसओटी कांप्लेक्स में स्थापित 4 ऑपरेशन थिएटर का इस्तेमाल नॉन कोविड मरीजों की सेवाओं के लिए होगा. जिसमें ओटी टेबल व अन्य सामान शिफ्ट किया जाएगा. पीजीआईएमएस में गाइनी, मेडिसिन, छाती रोग, पीडियाट्रिक्स, रेडियोथैरेपी को छोड़कर बाकी ओपीडी सेवाएं भी 10 जनवरी से बंद की जाएंगी. रेडियोथैरेपी में रोजाना अधिकतम 100 मरीज और बाकी इन सेवाओं के अधिकतम 300 मरीज ही देखे जाएंगे. ईएनटी डिपार्टमेंट अब फ्लू क्लीनिक के तौर पर काम करेगा.

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई में 9 डाक्टर्स समेत 16 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित, जिले में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

वहीं हरियाणा में कोरोना की स्थिति की बात करें तो यहां मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या एक बार फिर से बढ़ रही है. हर रोज ओमीक्रोन वेरिएंट के केस (omicron case in haryana) भी बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेशभर से 3,748 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,775 हो गई है. वहीं रोहतक जिले में कोरोना के 209 एक्टिव केस हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के चलते रोहतक पीजीआईएमएस (Rohtak PGIMS) ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल (Rohtak PGI Covid Hospital) में तब्दील कर दिया गया है. अब ये हॉस्पिटल 11 जनवरी से कोविड हॉस्पिटल के तौर पर काम करेगा. ये निर्णय शनिवार को पीजीआईएमएस डायरेक्टर डॉ. एसएस लोहचब की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

दरअसल रोहतक जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पीजीआईएमएस में रोहतक के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज क लिए आते हैं. इसके अलावा अन्य जिलों के कोरोना संक्रमण सैंपल भी यहीं पर जांच के लिए भेजे जाते हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए पीजीआईएमएस ने अभी से पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: शुक्रवार को ओमीक्रोन के 9 और कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए केस, अजय चौटाला भी कोरोना संक्रमित

पीजीआईएमएस के ट्रॉमा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर चालू होने के साथ ही यहां भर्ती नॉन कोविड मरीजों को 'न्यू ओटी कम आईसीयू' कांप्लेक्स की आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा. जबकि सामान्य सर्जरी के केस संस्थान के इमरजेंसी विभाग के कमरा नंबर 3 में शिफ्ट होंगे. यही नहीं ट्रॉमा सेंटर के दोनों ऑपरेशन थिएटर भी कोविड मरीजों के लिए प्रयोग में लिए जाएंगे. पीजीआईएमएस के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी 10 जनवरी से कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगी. आर्थोपेडिक्स से संबंधित सेवाएं अब ई ब्लॉक में शिफ्ट होंगी.

रोहतक पीजीआई में 10 जनवरी से सभी प्रकार की इलेक्टिव सर्जरी (जो ऑपरेशन पहले से तय थे. जिसको तुरंत करने की जरूरत नहीं है) बंद की जाएंगी. एसओटी कांप्लेक्स में स्थापित 4 ऑपरेशन थिएटर का इस्तेमाल नॉन कोविड मरीजों की सेवाओं के लिए होगा. जिसमें ओटी टेबल व अन्य सामान शिफ्ट किया जाएगा. पीजीआईएमएस में गाइनी, मेडिसिन, छाती रोग, पीडियाट्रिक्स, रेडियोथैरेपी को छोड़कर बाकी ओपीडी सेवाएं भी 10 जनवरी से बंद की जाएंगी. रेडियोथैरेपी में रोजाना अधिकतम 100 मरीज और बाकी इन सेवाओं के अधिकतम 300 मरीज ही देखे जाएंगे. ईएनटी डिपार्टमेंट अब फ्लू क्लीनिक के तौर पर काम करेगा.

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई में 9 डाक्टर्स समेत 16 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित, जिले में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

वहीं हरियाणा में कोरोना की स्थिति की बात करें तो यहां मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या एक बार फिर से बढ़ रही है. हर रोज ओमीक्रोन वेरिएंट के केस (omicron case in haryana) भी बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेशभर से 3,748 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,775 हो गई है. वहीं रोहतक जिले में कोरोना के 209 एक्टिव केस हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 8, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.