रोहतक: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन का आज 18 वां दिन है. इस आपदा से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारी हों, सफाई कर्मचारी या फिर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हो सभी लगातार इस लॉकडाउन में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
अपने परिवार को छोड़ कर लगातार इस महामारी में डयूटी कर रहे हैं, ताकि इस महामारी से बचा जा सके. रोहतक में व्यपारियो ने भिवानी बस स्टैंड पर लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को फूल माला डालकर सम्मनित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में ये जाबांज अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी कर रहे हैं. आज देश के प्रधानमंत्री से लेकर सारा देश इनको प्यार व सम्मान दे रहा है.
उप पुलिस अधीक्षक गौरखपाल राणा व्यापारियों द्वारा किए गए सम्मान से गदगद दिखाई दिए. उनका कहना है कि जिस तरह से पुलिस की छवि जनता की नजरों में बनी हुई थी, लेकिन आज इस मुश्किल की घड़ी में पुलिसकर्मियों ने दिखा दिया है कि वो अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश की जनता की सेवा कर रहे हैं.