ETV Bharat / state

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है, जानिए कैसे हो रहा है फ्रॉड - साइबर लुटेरे

एक छात्रा को जोमैटो से खाना ऑर्डर करना मंहगा पड़ गया. छात्रा ने 190 रूपये का खाना ऑर्डर कर दिया. खराब खाने के लिए उसने कस्टमर केयर पर कॉल किया तो केयर ने उसके बैंक से 80 हजार रुपये उड़ा दिए.

ऑनलाइन खाना ऑर्डर पर छात्रा के अकाउंट से गायब 80 हजार रुपये
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:07 PM IST

रोहतक: अगर आप ऑनलाइन खाना अर्डर करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आप भी साइबर लुटेरों की रडार पर हो सकते हैं. साइबर लुटेरों ने अब खाना के ऐप्स पर भी सेंध लगाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला रोहतक से है. यहां छात्रा ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया. खाना भी खराब मिला और छात्रा को 80 हजार का चूना भी लग गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

छात्रा के मुताबिक उसने जोमैटो पर खाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था. इसके लिए पेटीएम के जरिए 190 रुपये का भुगतान जोमैटो को किया. करीब आधे घंटे में ही डिलीवरी ब्वॉय खाना देकर चला गया लेकिन साक्षी ने जब खाने का पैकेट खोला तो उसे खराब क्वालिटी का खाना मिला. उसने तुरंत डिलीवरी बॉय को कॉल करके खाना वापस ले जाने को कहा तो डिलीवरी बॉय ने इनकार करते हुए उसे कस्टमर केयर पर बात करने को कहा.

छात्रा के बैंक से 80 हजार रुपये गायब

छात्रा ने ऑनलाइन नंबर निकालकर उस पर कॉल की. कॉल सेंटर में बैठे युवक ने छात्रा से उसकी सारी डीटेल ली. उसकी बैंक का अकाउंट नंबर सब लेने के बाद उसको रुपये तो वापस नहीं किए लेकिन उसके अकाउंट से लगातार 18 बार ट्रांजेक्शन किए. छात्रा के बैंक से करीब 80 हजार रुपये गायब कर दिए.

जांच में जुटी पुलिस

छात्रा ने इसकी शिकायत जब जोमैटो अधिकारियों से की, जोमैटो के अधिकारी और कर्मचारी इस फ्रॉड से अपना पल्ला झाड़ कर निकल गए. छात्रा ने फिर इसकी शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

रोहतक: अगर आप ऑनलाइन खाना अर्डर करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आप भी साइबर लुटेरों की रडार पर हो सकते हैं. साइबर लुटेरों ने अब खाना के ऐप्स पर भी सेंध लगाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला रोहतक से है. यहां छात्रा ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया. खाना भी खराब मिला और छात्रा को 80 हजार का चूना भी लग गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

छात्रा के मुताबिक उसने जोमैटो पर खाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था. इसके लिए पेटीएम के जरिए 190 रुपये का भुगतान जोमैटो को किया. करीब आधे घंटे में ही डिलीवरी ब्वॉय खाना देकर चला गया लेकिन साक्षी ने जब खाने का पैकेट खोला तो उसे खराब क्वालिटी का खाना मिला. उसने तुरंत डिलीवरी बॉय को कॉल करके खाना वापस ले जाने को कहा तो डिलीवरी बॉय ने इनकार करते हुए उसे कस्टमर केयर पर बात करने को कहा.

छात्रा के बैंक से 80 हजार रुपये गायब

छात्रा ने ऑनलाइन नंबर निकालकर उस पर कॉल की. कॉल सेंटर में बैठे युवक ने छात्रा से उसकी सारी डीटेल ली. उसकी बैंक का अकाउंट नंबर सब लेने के बाद उसको रुपये तो वापस नहीं किए लेकिन उसके अकाउंट से लगातार 18 बार ट्रांजेक्शन किए. छात्रा के बैंक से करीब 80 हजार रुपये गायब कर दिए.

जांच में जुटी पुलिस

छात्रा ने इसकी शिकायत जब जोमैटो अधिकारियों से की, जोमैटो के अधिकारी और कर्मचारी इस फ्रॉड से अपना पल्ला झाड़ कर निकल गए. छात्रा ने फिर इसकी शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

Intro:जोमैटो जैसी फेमस मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन खाना आर्डर करने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि आप साइबर लुटेरों के रडार पर हैं। साइबर लुटेरे इन एप्स पर नजरें गड़ाए हुए हैं। ताजा घटना हरियाणा के रोहतक की है जहां एम.डी. यूनिवर्सिटी में एम.ए. की पढ़ाई कर रही स्टूडेंट ऑनलाइन खाना ऑर्डर करके पछता रही है क्योंकि साइबर ठगों ने उसके खाते से मिनटों में 80 हजार रुपये उड़ा डाले। अपने पैसे वापस पाने के लिए यह छात्रा अब कभी जोमैटो आफिस तो कभी पुलिस थाने के चक्कर लगाने को मजबूर है।
Body:यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली यह साक्षी है जो ऑनलाइन ठगी का ताजा शिकार हुई है। साक्षी अब उस वक्त को कोस रही है जब उसके जेहन में जोमैटो के जरिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का खयाल आया था। साक्षी को क्या मालूम था कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना उसे इस कदर महंगा पड़ जाएगा कि उसे पुलिस चौकी और थाने के चक्कर काटने पड़ेंगे।
साक्षी के मुताबिक उसने जोमैटो पर खाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था। इसके लिए पेटीएम के जरिए ₹190 उसने जोमैटो को अदा कर दिए। करीब आधे घंटे में ही डिलीवरी ब्वॉय खाना देकर चला गया लेकिन साक्षी ने जब खाने का पैकेट खोला तो उसे निम्न क्वालिटी का खाना मिला। उसने तुरंत डिलीवरी बॉय को कॉल करके खाना वापस ले जाने को कहा तो डिलीवरी बॉय ने इंकार करते हुए उसे कस्टमर केयर पर बात करने को कहा। कहा कि कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च कर लो।
बाईट -साक्षी ,पीड़ित स्टूडेंट
जोमैटो कस्टमर केयर टाइप करके गूगल पर जब साक्षी ने देखा तो उसे जोमैटो के लोगो के साथ सामने मोबाइल स्क्रीन पर कस्टमर केयर का एक नंबर नजर आया। साक्षी ने इस नंबर पर डायल करके खाना वापस ले जाने और अपने पैसे वापस करने की बात कही लेकिन उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका यह कहना ही उसे बहुत भारी पड़ने वाला है।
खुद को जोमैटो का कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए फोन कॉल पर दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति ने साक्षी को बातों में उलझा कर उसके बैंक खाते की डिटेल और उस पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं एटीएम की लास्ट 6 डिजिट पूछ ली। खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि जल्दी ही आपके पैसे वापस आपके अकाउंट में डाल दिए जाएंगे।
जोमैटो का कस्टमर केयर अधिकारी बताने वाले शख्स ने साक्षी को कहा कि वह अभी फोन कॉल को डिस्कनेक्ट ना करें। वह उसके बैंक खाते में पैसा रिफंड कर रहा है। साक्षी उसकी बातों पर यकीन करके कॉल चालू किये बैठी रही। दूसरी ओर, उसके मोबाइल पर एक-एक करके धड़ाधड़ मैसेज आने लगे। यह मैसेज उसके बैंक खाते से पैसे निकलने के थे। महज चंद मिनट के अंदर ही साक्षी के खाते से कुल 14 ट्रांजैक्शन हुई और करीब ₹80000 (अस्सी हजार) उसके खाते से कट गए और इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गई। खुद के साथ हुई इस साइबर ठगी का अहसास होते ही साक्षी ने तुरंत ही बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया और रोहतक पुलिस को इस घटना के बारे में शिकायत दी।
अपने साथ हुई ठगी से हैरान-परेशान साक्षी आज रोहतक के अशोका प्लाजा में बने जोमैटो के ऑफिस पर भी गई लेकिन काफी बहस के बावजूद कुछ हासिल नहीं हुआ। जोमैटो के ऑफिस पर मिले लोगों ने कहा कि उनका इस फ्रॉड से कोई लेना देना नहीं है। साक्षी ने गूगल पर सर्च करके जो नंबर मिलाया वह जोमैटो कस्टमर केयर का है ही नहीं। इसी बात को लेकर साक्षी और उसके परिवार वालों तथा जोमैटो ऑफिस पर मिले लोगों के बीच काफी देर तक विवाद भी हुआ। आखिर में जोमैटो वालों ने कहा कि उन्होंने अपने हेडआफिस को इससे अवगत करवा दिया है।

बाईट -साक्षी ,पीड़ित स्टूडेंट

Conclusion:वहीं, साक्षी की शिकायत लेकर रोहतक पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल तक साइबर ठगों के गिरेबान तक कानून के लंबे कहे जाने वाले हाथ नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि, पी.जी.आई.एम.एस. पुलिस थाने के एसएसओ अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस बारीकी से इस केस की छानबीन में जुट गई है और साइबर ठगों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन, साइबर ठगी से जुड़े अधिकतर मामलों की स्टेटस रिपोर्ट को देखते हुए यकीन के साथ कह पाना जरा मुश्किल ही है कि साक्षी को उसके 80 हजार रुपये कभी वापस मिल भी पाएंगे

बाईट -अनिल कुमार,एसएसओ पी.जी.आई.एम.एस. पुलिस स्टेशन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.