रोहतक: रातो रात अमीर बनने के चक्कर में कुछ युवकों ने 29 अक्टूबर की रात को 4 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था. अपहरण के आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने वाहवाही लूटने के चक्कर मे अटपटा बयान दे डाला.
डीएसपी नरेंद्र कादयान का कहना है कि उन्होंने इतने वर्षों की अपनी सर्विस में पहली बार ऐसा देखा है जब पुलिस ने इतनी तेजी से काम करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद किया हो. बस पुलिस के इतने बड़े अधिकारी का बयान पूरी रोहतक पुलिस को हंसी का पात्र बना गया.
दरअसल, रातो रात अमीर बनने की चाह में रोहतक जिले के कहनोर गांव में पांच युवकों ने 29 अक्टूबर की रात को 4 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. युवकों ने 5 करोड़ रुपये की मांग की. अपहरण के बाद युवक बच्चे को सारी रात खेत मे घुमाते रहे. जब फिरौती की बात नहीं बन पाई तो युवक बच्चे को खेत में छोड़ भाग निकले.
ये भी पढे़ं- पानीपत में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या
दिन में दूसरे खेत में काम कर रहे एक किसान ने रोते हुए बच्चे की आवाज सुनने के बाद बच्चे के पास पहुंचा और घर वालों को खबर दी. आरोपी युवकों का कारनामा यही नहीं रुका. जिस मोबाइल से फिरौती मांगी गई थी वो मोबाइल एक युवक से छीना गया था. बस पुलिस ने उस युवक के बयान और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि पांचों की रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी.