ETV Bharat / state

अवैध निर्माण पर रोहतक नगर निगम सख्त, भवन मालिकों को नोटिस जारी - कार्रवाई

नगर निगम के अंतर्गत आने वाले एरिया में नियमों को ताक पर रख निर्माण करने वाले भवन मालिकों की मुश्किलें बढ़ गई है. रोहतक नगर निगम ने करीब डेढ़ हजार अवैध बिल्डिंगे चिन्हित की है.

अवैध भवनों को नोटिस जारी
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 12:00 PM IST

रोहतकः नगर निगम जिले में अवैध भवन निर्माणों को लेकर सख्त हो गया है. इसके लिए रोहतक में करीब 1हजार 4सौ 53 बिल्डिंग चिन्हित की गई है. इन सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर तीन महीने का समय दिया गया है.

अवैध भवनों पर निगम की कार्रवाई

गौरतलब है कि नियमों को ताक पर रखकर शहर में भवनों का निर्माण किया गया है. जिसे नगर निगम ने शक्ति दिखाते हुए भवन मालिकों को नोटिस थमा दिया है.

फीस भरकर करवा सकते हैं वैध
हालांकि सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए 6हजार 90 रुपए प्रति स्केयर मीटर की दर से फीस भर कर इन अवैध भवनों को वैध करने का विकल्प भी दिया है.

अवैध भवनों पर निगम की कार्रवाई

सील होगी अवैध बिल्डिंग्स!
निगम कमिश्नर ने कहा कि सभी बिल्डिंग मालिकों को नोटिस देकर तीन महीने का समय दिया गया है. अगर फिर भी निर्धारित फीस नहीं जमा करवाई जाती है तो बिल्डिंगों को सील कर दिया जाएगा.

रोहतकः नगर निगम जिले में अवैध भवन निर्माणों को लेकर सख्त हो गया है. इसके लिए रोहतक में करीब 1हजार 4सौ 53 बिल्डिंग चिन्हित की गई है. इन सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर तीन महीने का समय दिया गया है.

अवैध भवनों पर निगम की कार्रवाई

गौरतलब है कि नियमों को ताक पर रखकर शहर में भवनों का निर्माण किया गया है. जिसे नगर निगम ने शक्ति दिखाते हुए भवन मालिकों को नोटिस थमा दिया है.

फीस भरकर करवा सकते हैं वैध
हालांकि सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए 6हजार 90 रुपए प्रति स्केयर मीटर की दर से फीस भर कर इन अवैध भवनों को वैध करने का विकल्प भी दिया है.

अवैध भवनों पर निगम की कार्रवाई

सील होगी अवैध बिल्डिंग्स!
निगम कमिश्नर ने कहा कि सभी बिल्डिंग मालिकों को नोटिस देकर तीन महीने का समय दिया गया है. अगर फिर भी निर्धारित फीस नहीं जमा करवाई जाती है तो बिल्डिंगों को सील कर दिया जाएगा.

रोहतक:- अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम ने कसा शिकंजा।

केवल रोहतक में 1453 बिल्ड़िंग अवैध, मालिकों को नोटिस।

एंकर रीड़:- रोहतक में नगर निगम भवन निर्माण को लेकर सख्त हो गया है केवल रोहतक में 1453 बिल्डिंग चिन्हित की गई है जो अवैध है,सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर तीन महीने का समय दिया गया है,गौरतलब है कि नियमो को ताक पर रख कर शहर में भवनों का निर्माण किया गया है,जिसे नगर निगम ने शक्ति दिखाते हुए भवन मालिको को नोटिस थमा दिया है।

वीओ:-1 नगर निगम के अंतर्गत आने वाले एरिया में नियमों को ताक पर रख निर्माण करने वाले भवन मालिको की मुश्किलें बढ़ गई है,रोहतक नगर निगम ने ऐसी 1453 बिल्डिंगे चिन्हित की है जिनके निर्माण में नियमो को ताक पर रख कर कोताही बरती गई है।इसके लिए निगन ने शक्त कार्यवाही करते हुए भवन मालिको को नोटिस थमा दिया है।हालांकि सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए 6090 रुपए प्रति स्केयर मीटर की दर से फीस भर कर  इन्हें वैध कर सकता है हालांकि पिछली सरकार में ये फीस दोगुनी यानी 12 हजार रुपए थी।

वीओ:-2 हालांकि सरकार द्वारा अवैध रूप से बिल्ड़िंग को फीस भर कर वैध करने पर के फैसले को भवन निर्माण एसोशिएशन के प्रधान ने सराहा है साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में फीस दोगुणी थी अब आधी रह गई है लेकिन ये भी ज्यादा है,वही दूसरी ओर भवन मालिकों ने भी निगम की इस योजना का स्वागत करते हुए कहा है कि हम फीस भरने के लिए तैयार है ताकि अपनी बिल्डिंगों को वैध कर सके।
वही निगम कमिश्नर ने कहा कि सभी बिल्डिंग मालिको को नोटिस देकर तीन महीने का समय दोय गया है अगर फिर भी निर्धारित फीस नही जमा करवाई जाती तो बिल्डिंगों को सील कर दिया जाएगा।

बाइट:-आर एस वर्मा निगन कमिश्नर।

बाइट:-आशिक भामिरी प्रधान एसोशिएशन ।

बाइट:-चंचल नांदल भवन मालिक

Download link 
6 files 
ROHTAK_ILLEGAL CONSTRUCTION-3.mp4 
ROHTAK_ILLEGAL CONSTRUCTION_BYTE CHANCHAN.mp4 
ROHTAK_ILLEGAL CONSTRUCTION_BYTE_ RS VERMA.mp4 
ROHTAK_ILLEGAL CONSTRUCTION-2.mp4 
ROHTAK_ILLEGAL CONSTRUCTION-1.mp4 
ROHTAK_ILLEGAL CONSTRUCTION_BYTE_ASHOK BHAMBRI.mp4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.