रोहतक: कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों के सामने टिड्डियों का आक्रमण बहुत बड़ी आफत के रूप में आता दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान से चलकर टिड्डियों का बहुत बड़ा दल राजस्थान में तो प्रवेश कर चुका है और अब इसकी आहट साथ लगते राज्यों में भी सुनाई देने की संभावना है.
टिड्डी दल को लेकर रोहतक प्रशासन ने किसानों को और संबंधित कृषि विभागों को सावधान रहने का अलर्ट जारी कर दिया है. जिसमें किसानों और कृषि विभागों को इस आक्रमण से निपटने के लिए हिदायतें जारी की गई हैं.
किसानों का कहना है कि जिस प्रकार पाकिस्तान से चलकर टिड्डियों का ये दल राजस्थान में पहुंचा है उसको लेकर उन्हें चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि अगर ये उनके खेतों तक पहुंचता है तो उन्हें बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
प्रशासन के अलर्ट पर किसान दिन रात अपने खेतों में ही डटे रहने को मजबूर हैं. किसानों ने अपने साथ ध्वनि पैदा करने वाले कुछ साजों सामान को भी जुटाना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि उनके खेत में फिलहाल मक्का, जवार और सब्जी की फसल खड़ी है, धान की बिजाई की तैयारियां चल रही हैं.
किसानों ने प्रशासन से अनुरोध किया है की बड़ी टिड्डियों को आक्रमण से पहले ही उन्हें रोकने की व्यवस्था की जाए. जिसमें हवाई जहाजों के द्वारा दवाई का स्प्रे किया जा सकता है, ताकि वो नुकसान से बच सकें.