रोहतक: शहर के बाबरा मोहल्ला की एक महिला से लेडीज हैंड बैग खरीदने के नाम पर झांसे में लेकर साइबर ठग ने 68 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली. पीड़ित महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बना रखी है. उसी पर दिए गए नंबर के जरिए इस साइबर ठग ने उसे कॉल किया. साइबर पुलिस स्टेशन में सोमवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक शहर के बाबरा मोहल्ला की सेजल जैन ऑनलाइन कपड़े व बैग बेचने का बिजनेस करती हैं. उसने इंस्टाग्राम पर एश क्लेक्शन के नाम से आईडी बना रखी है. वह तमाम ट्रांजेक्शन पेटीएम के जरिए करती है. 30 अप्रैल को सेजल के मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम विकास बताया और लेडिज हैंड बैग खरीदने की बात कही.
डील होने पर उस कॉल करने वाले ने क्यूआर कोड भेज दिया और सेजल से कहा कि इसमें एक रूपए ट्रांसफर कर दो. अकाउंट वैरिफाई होने पर वह पेमेंट भेज देगा. सेजल ने उसकी बातों में आकर एक रुपए भेज दिया. उस कॉल करने वाले ने पेटीएम अकाउंट में 2 रुपए भेज दिए. इसके बाद सेजल को झांसे में ले लिया और 6 बार में कुल 68 हजार रुपए किसी अपने दूसरे अकाउंट में ट्रांफसर करा लिए.
धोखाधड़ी का अहसास होने पर इस महिला व्यवसायी ने उस मोबइल नंबर पर कॉल की तो नंबर स्विच ऑफ मिला. ट्रू कॉलर नंबर चेक किया तो मुस्कान लिखा हुआ था जबकि बैग खरीदने के लिए उसने अमित कुमार के नाम पर आईडी दी थी. यही नहीं जिस बैंक अकाउंट में 68 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए हैं, वो विनीथा मधुरायवीरन के नाम से है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में पीड़ित सेजल जैन की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- फेसबुक पर हुस्न के फरेब में फंसा युवक, इस एक गलती से गंवा दिये लाखों रुपये, आप भी रहें सावधान