ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: पांच दिनों से दो सगी बहनें लापता, पिता ने तीन लड़कों पर लगाया अपहरण का आरोप - etv bharat haryana news

Rohtak Crime News: रोहतक के रुड़की गांव में पिछले पांच दिनों से दो सभी बहनें लापता हैं. लड़कियों के पिता ने तीन लड़कों पर अपहरण (girls kidnapping in rohtak) करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस लोकेशन ट्रेस कर लड़कियों को बरामद करने में जुटी है.

Rohtak Crime News
पांच दिनों से दो सगी बहनें लापता, पिता ने तीन लड़कों पर लगाया अपहरण का आरोप
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:37 AM IST

रोहतक: हरियाणा के जिले रोहतक के रुड़की गांव से दो लड़कियों के लापता (rohtak rurki village girls missing) होने की खबर हैं. दोनों लड़कियां सगी बहनें जो करीब 5 दिन से लापता हैं, लेकिन सुराग नहीं लग पाया है. लड़कियों के पिता ने किलोई के तीन युवकों पर अपहरण का शक जताया है. इस मामले में आईएमटी पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की निवासी आशा और नीतू 6 जनवरी को दोपहर के समय गांव से रोहतक किसी काम के सिलसिले में गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने कई बार उनके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई. अपने स्तर पर हर संभव जगह और रिश्तेदारियों में पता किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. पिता सतपाल उर्फ सतू ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि किलोई गांव के ही प्रियवतन, अमन और मिसटा नाम के तीन युवक आशा और नीतू को अपने साथ ले गए और रोहतक जाते ही अपहरण (girls kidnapping in rohtak) कर लिया.

लड़कियों के पिता सतपाल का यह भी कहना है कि आशा और नीतू के पास जो मोबाइल नंबर है वह चालू है, लेकिन कॉल करने पर वो फोन नहीं उठाती. उनका कहना है कि किलोई गांव के ही तीनों युवकों ने दोनों का अपहरण कर कहीं होटल या कमरे में छिपा रखा है.

ये पढ़ें- रोहतक में व्यवसायी के साथ हुई 4 लाख की ठगी, दिल्ली भेजे थे ट्रैक सूट पर नहीं हुआ भुगतान

फिलहाल इस मामले में आईएमटी पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 365 के तहत अपहरण का केस दर्ज कर लिया है. डीएसपी सज्जन कुमार का कहना है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों बहनों की तलाश की जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के जिले रोहतक के रुड़की गांव से दो लड़कियों के लापता (rohtak rurki village girls missing) होने की खबर हैं. दोनों लड़कियां सगी बहनें जो करीब 5 दिन से लापता हैं, लेकिन सुराग नहीं लग पाया है. लड़कियों के पिता ने किलोई के तीन युवकों पर अपहरण का शक जताया है. इस मामले में आईएमटी पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की निवासी आशा और नीतू 6 जनवरी को दोपहर के समय गांव से रोहतक किसी काम के सिलसिले में गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने कई बार उनके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई. अपने स्तर पर हर संभव जगह और रिश्तेदारियों में पता किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. पिता सतपाल उर्फ सतू ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि किलोई गांव के ही प्रियवतन, अमन और मिसटा नाम के तीन युवक आशा और नीतू को अपने साथ ले गए और रोहतक जाते ही अपहरण (girls kidnapping in rohtak) कर लिया.

लड़कियों के पिता सतपाल का यह भी कहना है कि आशा और नीतू के पास जो मोबाइल नंबर है वह चालू है, लेकिन कॉल करने पर वो फोन नहीं उठाती. उनका कहना है कि किलोई गांव के ही तीनों युवकों ने दोनों का अपहरण कर कहीं होटल या कमरे में छिपा रखा है.

ये पढ़ें- रोहतक में व्यवसायी के साथ हुई 4 लाख की ठगी, दिल्ली भेजे थे ट्रैक सूट पर नहीं हुआ भुगतान

फिलहाल इस मामले में आईएमटी पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 365 के तहत अपहरण का केस दर्ज कर लिया है. डीएसपी सज्जन कुमार का कहना है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों बहनों की तलाश की जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.