रोहतक: हरियाणा के रोहतक में शनिवार सुबह एक युवक ने अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर (murder In rohtak) दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मृतकों की बहू ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या की इस वारदात को होटल के विवाद में अंजाम दिया गया है. आरोपी बेटा पिता पर होटल अपने नाम कराने के लिए दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक होटल के मालिक चंद्रभान और उनकी पत्नी निशा शनिवार सुबह करीब 4 बजे घर पर सो रहे थे. इसी दौरान बेटे तरूण ने दोनों को गोली मार दी और फरार हो (Double Murder In Rohtak ) गया. आरोपी बेटा शराब के नशे में था. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय आरोपी की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ छत पर बने कमरे में सो रही थी. जब गोलियों की आवाज सुनी तो वह नीचे आई और वारदात का पता लगा. अपने सास-ससुर के शवों को देखकर वह भी अवाक रह गई. इसके बाद उसने फोन करके पुलिस को सूचना दी.
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि चंद्रभान और निशा के दो बच्चे हैं. इनमें एक बेटा और एक बेटी है. दोनों की शादी हो चुकी है. बेटी अपने ससुराल में रहती है. वहीं बेटा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर में ही रहता था. दंपति का इकलौता बेटा होने के कारण तरुण लाडला भी था लेकिन उसी ने दोनों की जान ले ली. पूछताछ में पता चला कि तरूण एक होटल अपने नाम करवाना चाहता था. इस बात को लेकर घर में विवाद चल रहा था.
एसएफएल टीम भी जांच के लिए पहुंची और खून से सने कपड़े कब्जे में लिए गए. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवाया गया. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि प्रांरभिक जांच में पता चला है कि तारा होटल मालिक चंद्रभान का बेटा तरूण चाहता था कि माता-पिता होटल उसके नाम कर दें. ऐसा न होने पर उसने अपने माता-पिता की सिर में गोली मारकर हत्या कर (killing parents for property In Rohtak) दी और फरार हो गया.