रोहतक: पुलिस ने रोहतक में कंपनी सुपरवाइजर की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में हत्या का जो कारण सामने आया है, वो बेहद चौंकाने वाला है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोप में मृतक सुपरवाइजर की कंपनी की पूर्व महिला कर्मचारी के पति सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने महिला को कंपनी से निकालने का बदला लेने के लिए ही सुपरवाइजर की हत्या की थी.
इन दोनों आरोपियों को पुलिस रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. रोहतक में सुपरवाइजर की हत्या कंपनी की पूर्व महिला कर्मचारी के पति ने अपने साथी के साथ मिलकर चाकू मारकर की थी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में मृतक के पिता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. रोहतक के बलम गांव का प्रवीण शीतल नगर में जॉर्डन स्पोर्ट्स कंपनी रोहतक में सुपरवाइजर का काम करता था.
पढ़ें: रिश्वत मामले में साढ़ौरा के एसएचओ को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
प्रवीण शुक्रवार रात को अपने साथी नवीन के साथ बाइक पर घर लौट रहा था, उस दौरान ड्रेन नंबर 8 के पास बाइक सवार 2 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. एक युवक ने प्रवीण को और दूसरे युवक ने नवीन को पकड़ लिया. इसके बाद उस युवक ने प्रवीण की छाती में चाकू मार दिया और फिर दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गए. नवीन ने मोबाइल फोन पर प्रवीण के पिता सतबीर को इसकी सूचना दी. वे अपने दूसरे बेटे हसीन और भतीजे दिनेश के साथ मौके पर पहुंचे.
प्रवीण को इलाज के लिए पीजीआईएमएस ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम पीजीआईएमएस पहुंची और मृतक के पिता सतबीर के बयान दर्ज किए. जिसमें उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि नवीन ने उन्हें बताया है कि प्रवीण की हत्या शीतल नगर के अमरजीत ने अपने साथी के साथ मिलकर की है.
पढ़ें: रोहतक में निजी कंपनी के सुपरवाइजर की चाकू मारकर हत्या, ड्यूटी के बाद बाइक से जा रहा था घर
करीब 1 महीने पहले प्रवीण ने जॉर्डन स्पोर्ट्स कंपनी रोहतक में ही काम कर रही अमरजीत की पत्नी गीता को नौकरी से निकाल दिया था. इसी बात को लेकर वह प्रवीण से रंजिश रखे हुए थे और अब अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी शीतल नगर निवासी अमरजीत और उसके साथी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला निवासी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है.