ETV Bharat / state

रोहतक में सड़क हादसा: संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलटा, एक की मौत - सदर थाना पुलिस स्टेशन रोहतक

वीरवार को रोहतक में सड़क हादसा हो गया. यहां ब्राह्मणवास गांव के पास ऑटो पलट गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.

Road Accident Death
Road Accident Death
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 7:50 PM IST

रोहतक: वीरवार को ब्राह्मणवास गांव के पास ऑटो रिक्शा पलट गई. इस हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक अपनी रिक्शा को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी ने सदर थाना पुलिस स्टेशन रोहतक में ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मृतक की पत्नी ने बताया कि रोहतक के जसिया गांव का रहने वाला रामनिवास कुछ समय से बीमार चल रहा था. वो अपनी पत्नी रानी के साथ दवाई लेने रोहतक पीजीआई आया था. पीजीआईएमएस से दवाई लेने के बाद रामनिवास पत्नी रानी के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर जसिया गांव जा रहा था. ऑटो रिक्शा में ब्राह्ममणवास गांव की सरिता और राजू भी थे. ऑटो चालक, ऑटो को तेज गति और लापरवाही से चला रहा था.

ऑटो रिक्शा में बैठी सवारियों ने भी चालक से आराम से चलाने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माना. ऑटो रिक्शा मेन रोड से ब्राह्मणवास गांव की ओर मुड़ा तो ज्यादा गति होने की वजह से पलट गया. जिसके बाद रामनिवास मौके पर ही बेहोश हो गया. जबकि रानी, राजू और सरिता को चोट आई. इस बीच वहां से गुजर रहे एक ई रिक्शा चालक ने घायलों को पीजीआईएमएस में भर्ती कराया, लेकिन रामनिवास की रास्ते में ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- टायर फटने के कारण दिल्ली से जम्मू जा रही डबल डेकर एसी बस में लगी भीषण आग, और फिर...

हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बाद में मृतक की पत्नी रानी के बयान दर्ज किए. फिलाहल रामनिवास की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल ऑटो चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रोहतक: वीरवार को ब्राह्मणवास गांव के पास ऑटो रिक्शा पलट गई. इस हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक अपनी रिक्शा को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी ने सदर थाना पुलिस स्टेशन रोहतक में ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मृतक की पत्नी ने बताया कि रोहतक के जसिया गांव का रहने वाला रामनिवास कुछ समय से बीमार चल रहा था. वो अपनी पत्नी रानी के साथ दवाई लेने रोहतक पीजीआई आया था. पीजीआईएमएस से दवाई लेने के बाद रामनिवास पत्नी रानी के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर जसिया गांव जा रहा था. ऑटो रिक्शा में ब्राह्ममणवास गांव की सरिता और राजू भी थे. ऑटो चालक, ऑटो को तेज गति और लापरवाही से चला रहा था.

ऑटो रिक्शा में बैठी सवारियों ने भी चालक से आराम से चलाने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माना. ऑटो रिक्शा मेन रोड से ब्राह्मणवास गांव की ओर मुड़ा तो ज्यादा गति होने की वजह से पलट गया. जिसके बाद रामनिवास मौके पर ही बेहोश हो गया. जबकि रानी, राजू और सरिता को चोट आई. इस बीच वहां से गुजर रहे एक ई रिक्शा चालक ने घायलों को पीजीआईएमएस में भर्ती कराया, लेकिन रामनिवास की रास्ते में ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- टायर फटने के कारण दिल्ली से जम्मू जा रही डबल डेकर एसी बस में लगी भीषण आग, और फिर...

हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बाद में मृतक की पत्नी रानी के बयान दर्ज किए. फिलाहल रामनिवास की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल ऑटो चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.