रोहतक: रेल यात्रियों के अच्छी खबर है. रेल मंत्रालय ने रोहतक-झज्जर से होते हुए साबरमती तक के लिए नया रूट तय (Rohtak to Ahmedabad railway route) कर दिया है. जिससे रेल यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत मिलने वाली है. रेल मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिससे हजारों रेल यात्रियाों को फायदा मिलेगा. हाल ही में रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व अधिकारियों से मुलाकात की थी और इस नए रूट सहित रेलवे से जुड़ी कई अन्य मांगें रखी थी. जिन पर रेलवे ने अपनी सहमति जता दी है.
सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि अहमदाबाद तक नए रूट के लिए काफी संख्या में लोगों ने उनसे मुलाकात की थी. अब रेल मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके तहत अब रोहतक-झज्जर के रास्ते साबरमती (अहमदाबाद) तक का नया रूट तय (Sabarmati via Rohtak-Jhajjar railway route) किया गया है. इस रूट पर प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी चलेगी. डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि जल्द ही रेलवे से जुडे कई अन्य प्रोजेक्टों की भी शुरुआत होगी.
वहीं सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने चंडीगढ़ के मुद्दे पर कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का अधिकार है और यह अधिकार रहेगा. गलत तथ्यों के आधार पर पंजाब सरकार जो दावा कर रही है, वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा के हितों को देखते हुए 5 अप्रैल को विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें इसका जवाब दिया जाएगा. प्रदेश सरकार इस मामले पर पूरी तरह से गंभीर है और किसी भी सूरत में प्रदेश के हितों का हनन नहीं होने दिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP