रोहतक: पंजाब से आई एसआईटी की टीम को पिछले दो दिनों से रोहतक में राम रहीम से पूछताछ की इजाजत नहीं मिली है. दरअसल कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एसआईटी राम रहीम से पूछताछ के लिए सुनारिया जेल पहुंची थी, लेकिन दो दिन से सिर्फ मिलने के प्रक्रिया चल रही है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है.
इस मामले में जेल मंत्री कृष्ष लाल पंवार का कहना है कि रोहतक के डीएम जब तक एसआईटी को अनुमति नहीं देंगे जब तक उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जेल में मिलने वाले कैदियों को मिलने की प्रक्रिया के अनुसार सप्ताह में सिर्फ 35 मिनट पुरुषों को और 65 मिनट महिलाओं को मिलने की इजाजत है. साथ ही जिनके नाम रजिस्टर्ड हैं सिर्फ उन्हें ही मिलने की इजाजत होती है. जेल विभाग को जो आदेश आएंगे उसके बाद एसआईटी से बात की जाएगी.