ETV Bharat / state

रोहतक में बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने किया जेल भरो आंदोलन

शुक्रवार को रोहतक में पीटीआई अध्यापकों ने जेल भरो आंदोलन किया और अपनी गिरफ्तारी दी. इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं माना, तो आने वाले बरोदा उपचुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

pti teachers jail bharo andolan in rohtak
रोहतक में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने किया जेल भरो आंदोलन
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 4:53 PM IST

रोहतक: शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन किया और अपनी नौकरी दोबारा बहाल करने की मांग की. रोहतक में इन पीटीआई अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कि अगर सरकार निकाली गई नई भर्ती को रद्द करके उन्हें बहाल नहीं करती, तो बरोदा उपचुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापक पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं. शुक्रवार को उसी कड़ी में इन्होंने जेल भरो आंदोलन चलाया. जिसके तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन्होंने गिरफ्तारियां दी. शुक्रवार की सुबह से ही बर्खास्त पीटीआई अध्यापक मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होना शुरु हो गए थे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसके बाद प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और सभी बर्खास्त अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया.

रोहतक में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने किया जेल भरो आंदोलन

बर्खास्त पीटीआई अध्यापक रेखा व कविता का कहना है कि वे अपनी नौकरी को किसी भी कीमत पर जाने नहीं देंगे और इसी तरह से उनका आंदोलन चलता रहेगा. अगर सरकार नहीं मानी तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. उन्होंने मांग की है कि सरकार ने जो नई भर्ती निकाली है उसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और सभी 1983 बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को बहाल किया जाए, नहीं तो बरोदा उपचुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र में शामिल होने वाले सभी शख्स को लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ?

रोहतक: शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन किया और अपनी नौकरी दोबारा बहाल करने की मांग की. रोहतक में इन पीटीआई अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कि अगर सरकार निकाली गई नई भर्ती को रद्द करके उन्हें बहाल नहीं करती, तो बरोदा उपचुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापक पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं. शुक्रवार को उसी कड़ी में इन्होंने जेल भरो आंदोलन चलाया. जिसके तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन्होंने गिरफ्तारियां दी. शुक्रवार की सुबह से ही बर्खास्त पीटीआई अध्यापक मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होना शुरु हो गए थे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसके बाद प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और सभी बर्खास्त अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया.

रोहतक में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने किया जेल भरो आंदोलन

बर्खास्त पीटीआई अध्यापक रेखा व कविता का कहना है कि वे अपनी नौकरी को किसी भी कीमत पर जाने नहीं देंगे और इसी तरह से उनका आंदोलन चलता रहेगा. अगर सरकार नहीं मानी तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. उन्होंने मांग की है कि सरकार ने जो नई भर्ती निकाली है उसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और सभी 1983 बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को बहाल किया जाए, नहीं तो बरोदा उपचुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र में शामिल होने वाले सभी शख्स को लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.