झज्जर: पश्चिम बंगाल की युवती के साथ किसान आंदोलन के दौरान दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने मामले में दूसरी आरोपी महिला समेत दो वकीलों से पूछताछ की है. पीड़िता का मोबाइल फोन पुलिस को मिल गया है. जिसके बाद उम्मीद है कि कई राज खुल सकते हैं.
पीड़िता के पिता के जानकार और संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े लोगों ने उसका मोबाइल पुलिस को सौंपा हैं. पुलिस अब पीड़िता के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच करवाएगी. एसआईटी इंचार्ज डीएसपी पवन ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने पूछताछ में माना पीड़िता के साथ गलत हुआ है.
पुलिस के मुताबिक महिलाओं ने माना कि पीड़िता ने उन्हें पहले ही सब बता दिया था. दो की जगह 6 पर एफआईआर दर्ज करने पर डीएसपी ने कहा कि शिकायत में सबका नाम था. तथ्यों को जान बुझकर छुपाना भी अपराध है.
ये भी पढ़ें- टिकरी बॉर्डर रेप केस में नया मोड़, पुलिस को सबूत सौंपने से पहले ही पीड़िता के पिता गायब
महिला आरोपियों से पूछताछ के बाद डीएसपी ने कहा कि आरोपी महिलाओं को केस के पूरे फैक्ट की जानकारी थी. रेप और छेड़खानी में महिला आरोपियों की संलिप्तता की जांच अभी कर रहे हैं. इससे पहले खबर सामने आई थी कि पीड़िता का मोबाइल पुलिस को सौंपने से पहले ही उसका पिता लापता हो गया है.