रोहतक: हरियाणा के रोहतक पीजीआईएमएस ( PGIMS Rohtak) में प्रदेश सरकार की बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में पिछले चार दिनों से एमबीबीएस स्टूडेंट्स का धरना प्रदर्शन चल रहा था. आज देर रात दो बजे पुलिस ने धरना दे रहे एमबीबीएस सैकड़ों स्टूडेंट्स को बल पूर्वक गिरफ्तार कर लिया. भारी पुलिस ने एमबीबीएस स्टूडेंट्स को बल पूर्वक धरने से उठा सात पुलिस बसों में भर लेकर ले जाया गया है.
प्रदर्शन कर रहे एमबीबीएस स्टूडेंट्स एमबीबीएस के एडमिशन के समय सरकार द्वारा चालीस लाख का बॉन्ड सात साल के लिए भरवा रही हैं जिसका यह विरोध कर रहे है. देर रात को यह एमबीबीएस के स्टूडेंट्स कल पंडित भगवत दयाल शर्मा हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी (Pandit Pandit BDS Health and Science University) के दूसरे दीक्षांत समारोह पांच नवंबर यानी आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्यपाल हरियाणा के साथ हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज शामिल होने वाले थे. दीक्षांत समारोह होने वाले सभागार के गेट के बाहर यह धरना शुरू कर दिया जिसकी वजह से पुलिस ने इन एमबीबीएस स्टूडेंट्स।को वहां से हटा कर गिरफ्तार करना पड़ा.
प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने कहा की हम सरकार की बॉन्ड पॉलिसी का शांति पूर्वक धरना कर रहे थे हम।सरकार से लिखित में आश्वासन मांग रहे यह बॉन्ड पॉलिसी रद्द हो और इसके लिए सीएमओ ऑफिस से मुख्यमंत्री से बातचीत का भी लिखित मांग रहे थे मगर पुलिस ने जोर जबरदस्ती से एल्टिमेट्स दिया यहां से उठ जाए हम यहीं बैठे रहेंगे मगर पुलिस सभी को गिरफ्तार कर रही है.
गिरफ्तार एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ में बॉन्ड पॉलिसी को वापिस लेने की बात कही. हरियाणा सरकार ने एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान चालीस लाख का बॉन्ड पॉलिसी लागू की है अगर सात साल हरियाणा सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी करनी ही होगी अगर कोई नही करता है तो उसे पैसे जमा करवाने होंगे.
इस बॉन्ड पॉलिसी को सरकार ने एग्रीमेंट्स भरने की बात कही मगर उसके बाद भी यह एमबीबीएस स्टूडेंट्स का धरना जारी था. उप सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने इन्हे सीएम कार्यक्रम के सुरक्षा के मध्यनजर यहां से उठने के लिए बोला गया की आप यह जगह खाली कर दे आप दूसरी जगह पर धरना दे सकते है आपकी मांग को लेकर सीएम से मुलाकात भी करवायेंगे. मगर उन्होंने मना कर दिया उसके बाद कानूनी कार्यवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.