रोहतक: जिले के महम के सैमाण गांव की महिलाओं ने बताया कि हमारे गांव के जलघर में शरारती तत्व शराब पीकर बोतलें जलघर के टैंकों में फेंक देते हैं और जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से जलघर के टैंक्स में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही.
महिलाओं ने कहा कि गर्मी चरम पर है और हमारे पास नहाने की बात तो दूर पीने तक का पानी नहीं है. महिलाओं का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग के जेई एसडीओ को पानी की समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं और लिखित में शिकायत दे चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से अबतक समाधान नहीं किया गया.
ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो डीसी को शिकायत भेजेंगे और जलघर पर ताला जड़ देंगे.