रोहतक: ऑनलाइन ठगी करने वाले हर रोज नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. रोहतक में ऐसे ही ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां ऑनलाइन कंपनी से जैकेट ऑर्डर करने के बाद पीड़िता के बैंक से 50 हजार रुपये निकाल लिए गए.
रोहतक में महिला के साथ ऑनलाइन ठगी
बाबरा मोहल्ले की रहने वाली रीना ने एक ऑनलाइन कंपनी से जानी-मानी कंपनी की एक जैकेट का ऑर्डर की थी, लेकिन जब कई दिनों तक जैकेट नहीं आई तो महिला ने ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन मिलाया.
ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी
महिला ने जब कस्टमर केयर पर फोन किया तो सामने से ठग ने महिला के मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवाया. जिसके बाद महिला का फोन हैक हो गया. इस दौरान ठग ने महिला से उसका आधार कार्ड नंबर पूछा और फिर देखते ही देखते ठग ने महिला के अकाउंट से 50 हजार रुपये निकाल लिए.
ये भी पढ़िए: जींद: ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर, शादी में जा रहे तीन युवकों की मौत
महिला से पुलिस से की शिकायत
महिला को अपने साथ हुई ठगी के बारे में उस वक्त पता चला, जब उसके पास बैंक की ओर से पैसे कटने का मैसेज आया. फिलहाल महिला ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.