ETV Bharat / state

रोहतक में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत - रोहतक हादसा युवक की मौत

Rohtak Crime News: रोहतक में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक सड़क किनारे अपनी स्कूटी पर बैठा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी.

road accident in rohtak
road accident in rohtak
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 7:57 PM IST

रोहतक: जिले के शेखपुर तितरी गांव के नजदीक मंगलवार को एक तेज रफ्तार बुलेरो ने स्कूटी को टक्कर (road accident in rohtak) मार दी. जिससे स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद चालक बुलेरो लेकर फरार हो गया. वहीं महम पुलिस स्टेशन ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के शेखपुर तितरी गांव निवासी दीपक अपने चचेरे भाई नरेश के साथ स्कूटी पर महम जा रहा था.

स्कूटी को नरेश चला रहा था. गांव से थोड़ा आगे निकलते ही वे रास्ते में शोच के लिए रुक गए. दीपक शोच के लिए खेत में चला गया जबकि नरेश स्कूटी पर बैठा रहा. इसी दौरान राजस्थान नंबर की तेज रफ्तार बुलेरो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे नरेश सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोट आई. जबकि चालक बुलेरो लेकर फरार हो गया. इसके बाद दीपक राहगीरों की मदद से नरेश को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल महम लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Road accident in Rewari: सड़क किनारे खड़े दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

इस हादसे की सूचना मिलने पर महम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. हादसे को लेकर मृतक के चचेरे भाई दीपक के बयान दर्ज किए गए. महम पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि टक्कर मारने वाली बुलेरो राजस्थान के झुंझनू में पंजीकृत है. कार के नंबर के आधार पर चालक का पता किया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: जिले के शेखपुर तितरी गांव के नजदीक मंगलवार को एक तेज रफ्तार बुलेरो ने स्कूटी को टक्कर (road accident in rohtak) मार दी. जिससे स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद चालक बुलेरो लेकर फरार हो गया. वहीं महम पुलिस स्टेशन ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के शेखपुर तितरी गांव निवासी दीपक अपने चचेरे भाई नरेश के साथ स्कूटी पर महम जा रहा था.

स्कूटी को नरेश चला रहा था. गांव से थोड़ा आगे निकलते ही वे रास्ते में शोच के लिए रुक गए. दीपक शोच के लिए खेत में चला गया जबकि नरेश स्कूटी पर बैठा रहा. इसी दौरान राजस्थान नंबर की तेज रफ्तार बुलेरो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे नरेश सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोट आई. जबकि चालक बुलेरो लेकर फरार हो गया. इसके बाद दीपक राहगीरों की मदद से नरेश को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल महम लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Road accident in Rewari: सड़क किनारे खड़े दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

इस हादसे की सूचना मिलने पर महम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. हादसे को लेकर मृतक के चचेरे भाई दीपक के बयान दर्ज किए गए. महम पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि टक्कर मारने वाली बुलेरो राजस्थान के झुंझनू में पंजीकृत है. कार के नंबर के आधार पर चालक का पता किया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.