रोहतक: शनिवार को जिला के गुढान बाईपास के नजदीक मोटरसाइकिल पर लिफ्ट के बहाने एक बजुर्ग से सोने की अंगूठी व पर्स छीनकर 4 युवक फरार हो गए. कलानौर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कटेसरा गांव का बजुर्ग रामप्रकाश पीजीआईएमएस रोहतक में शनिवार को अपने किसी रिश्तेदार का हालचाल पूछने के लिए गया था. वहां से वापस वह बस से कलानौर पहुंचा.
फिर कटेसरा जाने के लिए गुढाण मोड़ पर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक वहां पहुंचा और कटेसरा जाने का रास्ता बजुर्ग से पूछने लगा. इस पर रामप्रकाश ने बताया कि पहले गुढाण गांव जाएं और फिर उसके बाद कटेसरा. फिर रामप्रकाश ने कटेसरा के लिए लिफ्ट मांग ली और वह उस युवक के पीछे मोटरसाइकिल पर बैठ गया. गुढाण बाईपास पर पहुंचकर उस युवक ने एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार युवकों के पास अपनी मोटरसाइकिल रोक ली. फिर उन दोनों युवकों ने रामप्रकाश के उंगुली से जबरन सोने की अंगूठी और जेब से पर्स निकाल लिया. फिर वे युवक दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार होने लगे तो रामप्रकाश ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से पकड़ लिया.
तभी एक और युवक वहां आया. उस युवक ने रामप्रकाश के हाथ से मोटरसाइकिल छुड़वा लिया. इसके बाद वे चारों युवक दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. पर्स के अंदर पीड़ित बजुर्ग रामप्रकाश के 5 हजार रूपए थे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन की टीम पहुंच गई. रोहतक में लूट की घटना पर पुलिस ने रामप्रकाश के बयान के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 379ए, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें-नशे में धुत युवकों ने इंजीनियर पर की फायरिंग, कैफे में भागकर लोगों ने बचाई जान