रोहतक: बुधवार को रोहतक पीजीआई में नर्सिंग की काउंसलिंग में जमकर हंगामा हुआ. यहां सिक्योरिटी ऑफिसर और चंडीगढ़ डीएमईआर (Directorate of Medical Education & Research Haryana) कार्यालय से आए कर्मचारी के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद से बदसलूकी की गई. इस पूरे घनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में रोहतक पीजीआई के सिक्योरिटी ऑफिसर और चंडीगढ़ डीएमईआर कार्यालय से आए कर्मचारी के बीच हाथापाई (security officer assaulted in rohtak pgi) देखी जा सकती है. दरअसल पीजीआई रोहतक में नर्सिंग भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया (nursing recruitment document verification) चल रही है. आवेदकों ने इस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए.
जिसके बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी से मिलने रोहतक पीजीआई पहुंचे. आवेदकों की शिकायत पर पीजीआई का सिक्योरिटी ऑफिसर नवीन जयहिंद को डॉक्यूमेंट वेरीफाई कमेटी से मिलवाने अंदर ले गए. इसके बाद चंडीगढ़ डीएमईआर (Directorate of Medical Education & Research Haryana) कार्यालय से आया कर्मचारी भड़क गया और सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करने लगा.
नवीन जयहिंद भी मौके पर मौजूद थे. जिनके साथ भी बदसलूकी की गई. मामला इनता बढ़ गया कि देखते ही देखते सिक्योरिटी गार्ड और चंडीगढ़ डीएमईआर कार्यालय से आए कर्मचारी के बीच हाथापाई हुई. ये सब पुलिस कर्मचारियों के सामने ही हुआ. हाथापाई के दौरान पुलिस कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ बदतमीजी होने के बाद कुछ युवकों ने चंडीगढ़ कार्यालय के कर्मचारी को फिर जमकर पीटा.