रोहतक: हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को एक नर्स का शव मिला है. महिला राजेंद्रा कालोनी में एक किराए के मकान में रह रही थी. वह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में में नौकरी करती थी. मृतका मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली थी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी पड़ोसी ने घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उस समय अंदर से दरवाजा बंद था. दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर नर्स का शव मिला. शव मुंह के बल पड़ा हुआ था और फर्श पर खून भी फैला हुआ था.
पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया. जांच की गई तो मृतका के शरीर पर कहीं पर भी चोट के निशान नहीं मिले. प्रारंभिक जांच में शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा था. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया.
पुलिस की मानें तो कमरे के अंदर फर्श पर ही एक गद्दा था. इसके अलावा ज्यादा सामान नहीं था. जांच में पता चला कि महिला का पति कई दिन से बाहर है. अनाज मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि नर्स की मौत गिरने से हुई है. उन्होंने बताया कि मृतका के पति के बयानों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP