ETV Bharat / state

अमित शाह जहां भी जाते वहां दंगे कराते हैं- नवीन जयहिंद - mamta banrji

हरियाणा के आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अमित शाह की पश्चिम बंगाल रैली पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह जहां भी जाते हैं वहां दंगे जरूर करवाते हैं.

नवीन जयहिंद ने अमित शाह पर किया तीखा वार
author img

By

Published : May 16, 2019, 8:28 PM IST

रोहतक: लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं लेकिन नेताओं की जुबानी लड़ाई लगतार जारी है. इसी कड़ी में अमित शाह के पश्चिम बंगाल में हुए रोड शो के बाद से बीजेपी और पश्च्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच तकरार जारी है.

पश्चिम बंगाल में रोड शो के बाद से टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. वहीं नेताओं के बीच मची इस होड़ में आम आदमी पार्टी हरियाणा से जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर वार करते हुए दो टूक कहा कि अमित शाह जहां भी जाते हैं वहां वे दंगे करवाते हैं,चाहें वे धर्म के नाम पर हो या जाति के नाम पर हो. नवीन जयहिंद ने कहा कि अमित शाह दंगो के मास्टर माइंड हैं.

अमित शाह पर नवीन जयहिंद का करारा हमला

वहीं जयहिंद ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की भूमिका पर कहा कि आम आदमी पार्टी चमत्कारी पार्टी है. साल 2014 में भी हमारी पार्टी से चार सांसद बने थे. वहीं बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि अगर जनता को काम करवाने हैं तो आप और जेजेपी है और अगर कांड करवाने हैं तो बीजेपी है.

जयहिंद ने शिमला में हरियाणा के सिवानी मंडी की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा के साथ अपरहण कर दुष्कर्म की वारदात को शर्मनाक घटना बताया है. और बीजेपी के नेताओं से लड़की की मदद की बात कही है.

रोहतक: लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं लेकिन नेताओं की जुबानी लड़ाई लगतार जारी है. इसी कड़ी में अमित शाह के पश्चिम बंगाल में हुए रोड शो के बाद से बीजेपी और पश्च्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच तकरार जारी है.

पश्चिम बंगाल में रोड शो के बाद से टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. वहीं नेताओं के बीच मची इस होड़ में आम आदमी पार्टी हरियाणा से जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर वार करते हुए दो टूक कहा कि अमित शाह जहां भी जाते हैं वहां वे दंगे करवाते हैं,चाहें वे धर्म के नाम पर हो या जाति के नाम पर हो. नवीन जयहिंद ने कहा कि अमित शाह दंगो के मास्टर माइंड हैं.

अमित शाह पर नवीन जयहिंद का करारा हमला

वहीं जयहिंद ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की भूमिका पर कहा कि आम आदमी पार्टी चमत्कारी पार्टी है. साल 2014 में भी हमारी पार्टी से चार सांसद बने थे. वहीं बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि अगर जनता को काम करवाने हैं तो आप और जेजेपी है और अगर कांड करवाने हैं तो बीजेपी है.

जयहिंद ने शिमला में हरियाणा के सिवानी मंडी की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा के साथ अपरहण कर दुष्कर्म की वारदात को शर्मनाक घटना बताया है. और बीजेपी के नेताओं से लड़की की मदद की बात कही है.

Download link 
2 files 
rohtak-aap naveen jaihind pc-01.mp4 
rohtak-aap naveen jaihind pc-02 byte naveen jaihind.mp4

एंकर-आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने पश्चमी बंगाल में ममता और बीजेपी विवाद पर कहा है कि अमित शाह जहां भी जाते है वहां वे दंगे करवाते है,चाहे वे धर्म के नाम  पर हो या जाति के नाम पर वे दंगा करवाते है इसके लिए वे मास्टर माइंड है। पंजाब में आप की भूमिका पर भी कहा कि आम आदमी पार्टी चमत्कारी पार्टी है पिछली बार भी 4 सांसद आये थे, काम करवाने है आप और जेजेपी है यदि कांड करवाने है तो बीजेपी है।
आज नवीन जयहिंद रोहतक में प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे।

वीओ 1 वहीँ जयहिंद ने शिमला में सिवानी की रहने वाले एमबीबीएस के छात्र के साथ अपरहण कर दुष्कर्म की  शर्मनाक घटना बताई है,जयहिंद ने कहा कि शिमला में सिवानी की रहने वाली एक लड़की जो शिमला में एमबीबीएस कर रही थी उसके कार में अपरहण कर सामूहिक रेप किया गया। यह घटना शर्मशार करने वाली घटना है। घटना के बाद से पीड़ित लड़की सदमे में है ,लड़की की वहां की पुलिस मदद नहीं कर रही बल्कि उसे तंग किया जा रहा है। जबकि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे लगा रही कहाँ है यह नारे। बीजेपी के चौकीदार उस लड़की की मदद करे। दूसरी एक और घटना के बारे में बताते हुए कहा कि  फरीदाबाद में लड़कियों को पास करवाने की एवज में उनके साथ यौनाचार होते थे। पता नहीं कितनी लड़कियों के साथ यौनाचार हुआ होगा। इस मामले में सीबीआई जांच करवानी चाहिए।
बाईट नवीन जयहिंद आप प्रदेश अध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.