ETV Bharat / state

रोहतक में बार-बार आ रहे भूकंप पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की नजर, ऐसी हैं तैयारियां - राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र रोहतक

रोहतक में आ रहे भूकंप के पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र नजर बनाए हुए है. रोहतक में जगह-जगह भूकंप सूचक यंत्र लगाए जा रहे हैं. जिससे की भूकंप की तीव्रता को नापा जा सके.

national seismology center monitor rohtak earthquake
रोहतक भूकंप
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:54 PM IST

रोहतक: कोरोना महामारी के बीच रोहतक में पिछले दो हफ्ते में करीब 7 बार भूकंप आ चुका है. भूकंप को देखते हुए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र लगातार नजर बनाए हुए है. इस पर अध्ययन करने के लिए सोमवार को सांपला में एक और भूकंप सूचक यंत्र लगाया गया. इससे पहले करौंथा गांव में और लघु सचिवालय में भी एक-एक भूकंप सूचक यंत्र लगाया गया था. इस बारे में आपदा प्रबंधन के जिला समन्वयक सौरभ धीमान ने बताया कि लघु सचिवालय में लगा यंत्र तकनीकी खामी के कारण बदलकर कहीं दूसरे गांव में शिफ्ट किया जाएगा. उसका जीपीएस काम नहीं कर रहा है.

वहीं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. जेएल गौतम का कहना है कि भूकंप आने का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता, भूकंप आने के बाद ही उस पर अध्ययन होता है. रोहतक में आ रहे भूकंपों पर भी अध्ययन जारी है. इसके लिए रोहतक क्षेत्र में भूकंप सूचक यंत्रों की भी संख्या बढ़ाई जा रही है. इन दिनों तीन दिल्ली के आसपास और तीन रोहतक के आसपास भूकंप सूचक यंत्र लगाए गए हैं.

रोहतक में बार-बार आ रहे भूकंप पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की नजर

रोहतक में कैसे आया भूकंप?

डॉ. जेएल गौतम ने बताया कि धरती टेक्टोनिक्स प्लेटों पर टीकी हुई है. इतनी बड़ी-बड़ी प्लेटों में कई जगह फॉल्ट लाइन (जमीन के अंदर की दरारें) या फिर रिज (जमीन के अंदर उभरा हुआ क्षेत्र) होती है. जब बड़ी प्लेट हिलती हैं, तो उसमें मौजूद रिज और फॉल्ट लाइन में भी हलचल हो सकती है. भारत इंडो-आस्ट्रेलियन प्लेट पर टीका है. युरेशियन टेक्टोनिक प्लेट के इंडो-आस्ट्रेलियन प्लेट के साथ टकराव होने से हिमालय क्षेत्र प्रभावित होने के साथ-साथ इन प्लेटों में मौजूद दरारें भी प्रभावित होती हैं. इन प्लेटों की हलचल से ही रोहतक के पास से गुजर रही महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन (जमीन के अंदर की दरारें) सक्रिय हुई. इसी कारण इन दिनों रोहतक में भूकंप आए.

भूकंप आने पर ऐसे करें बचाव

  • भूकंपरोधी मकान का निर्माण करवाएं.
  • आपदा किट बनाएं जिसमें रेडियो, मोबाइल, जरूरी कागजाजत, टार्च, माचिस, चप्पल, मोमबत्ती, कुछ पैसे और जरूरी दवाएं हों.
  • भूकंप आने पर बिजली और गैस बंद कर दें.
  • भूकंप अपने पर लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें.
  • भूकंप आने पर खुले स्थान पर जाएं, पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें.

रोहतक में जून में भूकंप के झटके

तारीखभूकंप तीव्रता (रिक्टर स्केल में)
24 जून2.8
25 जून2.2
26 जून2.8
27 जून2.8
27 जून2.4
30 जून2.4

2003-2004 के आसपास जींद में ऐसे ही भूकंप आए थे. उन दिनों दिल्ली सरगोधा रिज पर हलचल हुई थी. इन हलचलों के आधार पर ये नहीं कहा जा सकता कि कोई बड़ा भूकंप आएगा या नहीं आएगा. दुनिया में भूकंप आने का अनुमान कोई नहीं लगा सकता. भूकंप आने के बाद ही उस पर अध्ययन किया जाता है.

ये भी पढ़ें:-रोहतक में बार-बार आने वाले भूकंप की क्या है सच्चाई? जानें भूगर्भ वैज्ञानिक से

दिल्ली एनसीआर में भूकंप की गहराई हिमालय क्षेत्र में आ रहे भूकंपों के मुकाबले बहुत कम होती है. इस कारण इन क्षेत्रों में कम तीव्रता के भूकंप भी महसूस हो जाते हैं. पिछले दिनों आए भूकंप में हलचल जमीन के मात्र 5 किलोमीटर नीचे हुई थी, जिस कारण 2.4 तीव्रता का भूकंप भी अधिक लोगों को महसूस हुआ था.

रोहतक: कोरोना महामारी के बीच रोहतक में पिछले दो हफ्ते में करीब 7 बार भूकंप आ चुका है. भूकंप को देखते हुए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र लगातार नजर बनाए हुए है. इस पर अध्ययन करने के लिए सोमवार को सांपला में एक और भूकंप सूचक यंत्र लगाया गया. इससे पहले करौंथा गांव में और लघु सचिवालय में भी एक-एक भूकंप सूचक यंत्र लगाया गया था. इस बारे में आपदा प्रबंधन के जिला समन्वयक सौरभ धीमान ने बताया कि लघु सचिवालय में लगा यंत्र तकनीकी खामी के कारण बदलकर कहीं दूसरे गांव में शिफ्ट किया जाएगा. उसका जीपीएस काम नहीं कर रहा है.

वहीं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. जेएल गौतम का कहना है कि भूकंप आने का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता, भूकंप आने के बाद ही उस पर अध्ययन होता है. रोहतक में आ रहे भूकंपों पर भी अध्ययन जारी है. इसके लिए रोहतक क्षेत्र में भूकंप सूचक यंत्रों की भी संख्या बढ़ाई जा रही है. इन दिनों तीन दिल्ली के आसपास और तीन रोहतक के आसपास भूकंप सूचक यंत्र लगाए गए हैं.

रोहतक में बार-बार आ रहे भूकंप पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की नजर

रोहतक में कैसे आया भूकंप?

डॉ. जेएल गौतम ने बताया कि धरती टेक्टोनिक्स प्लेटों पर टीकी हुई है. इतनी बड़ी-बड़ी प्लेटों में कई जगह फॉल्ट लाइन (जमीन के अंदर की दरारें) या फिर रिज (जमीन के अंदर उभरा हुआ क्षेत्र) होती है. जब बड़ी प्लेट हिलती हैं, तो उसमें मौजूद रिज और फॉल्ट लाइन में भी हलचल हो सकती है. भारत इंडो-आस्ट्रेलियन प्लेट पर टीका है. युरेशियन टेक्टोनिक प्लेट के इंडो-आस्ट्रेलियन प्लेट के साथ टकराव होने से हिमालय क्षेत्र प्रभावित होने के साथ-साथ इन प्लेटों में मौजूद दरारें भी प्रभावित होती हैं. इन प्लेटों की हलचल से ही रोहतक के पास से गुजर रही महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन (जमीन के अंदर की दरारें) सक्रिय हुई. इसी कारण इन दिनों रोहतक में भूकंप आए.

भूकंप आने पर ऐसे करें बचाव

  • भूकंपरोधी मकान का निर्माण करवाएं.
  • आपदा किट बनाएं जिसमें रेडियो, मोबाइल, जरूरी कागजाजत, टार्च, माचिस, चप्पल, मोमबत्ती, कुछ पैसे और जरूरी दवाएं हों.
  • भूकंप आने पर बिजली और गैस बंद कर दें.
  • भूकंप अपने पर लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें.
  • भूकंप आने पर खुले स्थान पर जाएं, पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें.

रोहतक में जून में भूकंप के झटके

तारीखभूकंप तीव्रता (रिक्टर स्केल में)
24 जून2.8
25 जून2.2
26 जून2.8
27 जून2.8
27 जून2.4
30 जून2.4

2003-2004 के आसपास जींद में ऐसे ही भूकंप आए थे. उन दिनों दिल्ली सरगोधा रिज पर हलचल हुई थी. इन हलचलों के आधार पर ये नहीं कहा जा सकता कि कोई बड़ा भूकंप आएगा या नहीं आएगा. दुनिया में भूकंप आने का अनुमान कोई नहीं लगा सकता. भूकंप आने के बाद ही उस पर अध्ययन किया जाता है.

ये भी पढ़ें:-रोहतक में बार-बार आने वाले भूकंप की क्या है सच्चाई? जानें भूगर्भ वैज्ञानिक से

दिल्ली एनसीआर में भूकंप की गहराई हिमालय क्षेत्र में आ रहे भूकंपों के मुकाबले बहुत कम होती है. इस कारण इन क्षेत्रों में कम तीव्रता के भूकंप भी महसूस हो जाते हैं. पिछले दिनों आए भूकंप में हलचल जमीन के मात्र 5 किलोमीटर नीचे हुई थी, जिस कारण 2.4 तीव्रता का भूकंप भी अधिक लोगों को महसूस हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.