ETV Bharat / state

रोहतक में सीवरेज की सफाई के दौरान 2 कर्मचारियो की मौत मामले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने लिया संज्ञान, आश्रितों को 30 लाख की मदद - रोहतक में सफाई कर्मचारियों की मौत

Death Of Sanitation Workers in Rohtak: रोहतक में सीवरेज की सफाई के दौरान हुई 2 कर्मचारियो की मौत के मामले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार बुधवार को रोहतक पहुंची और अधिकारियों की बैठक ली. ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कर ली गई है.

Death Of Sanitation Workers in Rohtak
Death Of Sanitation Workers in Rohtak
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2023, 6:48 PM IST

रोहतक: सीवरेज की सफाई के दौरान 2 कर्मचारियों की मौत के मामले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार बुधवार को रोहतक पहुंची और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने बताया कि दोनो मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को 30-30 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. दोनों कर्मचारियों की मौत के मामले में एक दिन पहले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

एक सप्ताह पहले अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के सीवरेज की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. अंजना पंवार ने जानकारी दी कि मृतकों के किसी एक आश्रित को नौकरी दिलवाने का भी प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्यस्थल पर सफाई कर्मचारियों के लिए यूनिफार्म, चेंजिंग रूम, आई कार्ड और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हों.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने देश भर में सीवरेज सफाई के दौरान कर्मियों की मौत पर कहा कि सीवरेज में सफाई के दौरान कर्मचारियों की मौत रोकने के लिए ही एमएस (मैनुअल स्कैवेंजिंग) अधिनियम 2013 में प्रावधान किया गया है. यह अधिनियम दिसंबर 2014 से लागू हुआ. अंजना पंवार ने बताया कि अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि मैनुअल तौर पर सफाई नहीं की जा सकती. रोबोट जैसी मशीन सफाई के लिए आ गई हैं. ऐसे में सब लोगों को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए और जागरूकता के लिए कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, रोहतक में रैली कर बनाई आंदोलन की रणनीति

रोहतक: सीवरेज की सफाई के दौरान 2 कर्मचारियों की मौत के मामले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार बुधवार को रोहतक पहुंची और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने बताया कि दोनो मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को 30-30 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. दोनों कर्मचारियों की मौत के मामले में एक दिन पहले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

एक सप्ताह पहले अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के सीवरेज की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. अंजना पंवार ने जानकारी दी कि मृतकों के किसी एक आश्रित को नौकरी दिलवाने का भी प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्यस्थल पर सफाई कर्मचारियों के लिए यूनिफार्म, चेंजिंग रूम, आई कार्ड और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हों.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने देश भर में सीवरेज सफाई के दौरान कर्मियों की मौत पर कहा कि सीवरेज में सफाई के दौरान कर्मचारियों की मौत रोकने के लिए ही एमएस (मैनुअल स्कैवेंजिंग) अधिनियम 2013 में प्रावधान किया गया है. यह अधिनियम दिसंबर 2014 से लागू हुआ. अंजना पंवार ने बताया कि अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि मैनुअल तौर पर सफाई नहीं की जा सकती. रोबोट जैसी मशीन सफाई के लिए आ गई हैं. ऐसे में सब लोगों को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए और जागरूकता के लिए कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, रोहतक में रैली कर बनाई आंदोलन की रणनीति

ये भी पढ़ें- हिसार में सफाई कर्मियों की मौत का मामला, लापरवाही बरतने को लेकर JE और SDO सस्पेंड

ये भी पढ़ें- सीवर की सफाई करते हुए दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से हुई मौत

ये भी पढ़ें- रोहतक में सीवरेज सिस्टम में लगाए जाएंगे सेंसर, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.