रोहतक: बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर सांपला नगरपालिका की चेयरपर्सन बनी पूजा रानी और उनके पती विजेंद्र नंबरदार ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर और सतीश नांदल की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नगरपालिका की चेयरपर्सन ने बीजेपी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने बनाई रणनीति, 7 अप्रैल की तारीख हुई निर्धारित
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूजा रानी ने कहा कि बीजेपी के शासन में सांपला का बेहतर विकास होगा. बता दें हाल ही में सांपला नगर पालिका के चुनाव हुए थे जिसमें पूजा रानी बतौर निर्दलीय चुनकर चेयरपर्सन बनीं थीं.
यहां कांग्रेस ने अपने चुनाव चिन्ह पर किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा था, लेकिन पूजा की बैकग्राउंड और परिवार का ताल्लुक कांग्रेस से रहा है. जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी उनसे सांपला में मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: बीजेपी सांसद पर किसानों का हमला, गाड़ी के बौनट पर चढ़कर लगाए मुर्दाबाद के नारे
वहीं आज ज्वाइनिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस में सभी कार्यकर्ता दुखी हैं, कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं करती. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलने वाली पार्टी है.