रोहतक: जिला पुलिस की एक टीम ने पाकस्मा गांव में मनीष हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि इससे पहले हत्याकांड का मुख्य आरोपी पकड़ा जा चुका है. गौरतलब है कि 22 जनवरी को पाकस्मा गांव की गली में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था. उसकी गोली मारकर हत्या करना का अंदेशा जताया गया था.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. काफी शिनाख्त के बाद में मृतक की पहचान झज्जर का गिरावड़ गांव निवासी मनीष के रूप में हुई थी. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. वे मौके पर पहुंचे. मृतक के पिता तोखराम की शिकायत पर सांपला पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था पुलिस में दर्ज एफआईआर में पिता का कहना था कि मनीष आवारा युवक है. उसकी आपराध से जुड़े युवकों के साथ दोस्ती थी. वह पिछले कई दिन से अपने घर से बिना किसी को बताए कहीं चला गया था.
यह भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार से रंगदारी की मांग, अंबाला से आरोपी ने कॉल कर मांगी हिस्सेदारी
एसएचओ राकेश सैनी ने बताया कि पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल रहे एक और आरोपी झज्जर के गिरावड़ गांव निवासी रोहित उर्फ छोटा को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इससे पहले पाकस्मा निवासी दीपक उर्फ ढीला उर्फ रोमियो को पकड़ा गया था. जांच में पता चला था कि रोहतक में मनीष हत्याकांड से तीन दिन पहले से वह दीपक के घर पर ही रुका हुआ था.
यह भी पढ़ें-Murder in Rohtak: रोहतक के पाकस्मा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, गली में मिला शव
वहीं बताया यह भी गया कि दीपक भी आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है. रात के समय मनीष व दीपक ने शराब का सेवन किया और फिर दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा गया. फिर दीपक ने मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक इस वारदात में रोहित उर्फ छोटा ने भी साथ दिया था.