रोहतक: विधानसभा में रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने शुगर मिलों के मामले में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर सवाल खड़ा किए थे, जिसपर अब पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने प्रतिक्रिया दी है.
मनीष ग्रोवर ने कहा कि बत्रा ने ना तो कभी राजनीति की और ना ही वकालत. वो किसानों का दर्द भी कैसे जान सकते हैं? उन्हें तो अदालत में केस भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कहने पर मिलते हैं. ग्रोवर ने कांग्रेस सरकार के दौरान रोहतक में लगी शुगर मिल पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि बत्रा उस शुगर मिल पर आए खर्च का भी ब्यौरा जनता के सामने रखें.
ये भी पढ़िए: दिल्ली हिंसा के बाद गुरुग्राम में हाई अलर्ट, शहर में बढ़ाई गई पुलिस गश्त
इसके साथ ही मनीष ग्रोवर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीवी बत्रा जैसे लोग सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम करते हैं. जिस एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को वो कैंसर बता रहे थे, वो रोहतक शहर के लिए लाइफ लाइन साबित होगा और इस प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा कर दिया जाएगा, इसलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भारत भूषण बत्रा को जनता से माफी मांग लेनी चाहिए.
हुड्डा और बीबी बत्रा से ग्रोवर ने किया सवाल
उन्होंने कहा कि हमें किसान विरोधी बताने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भारत भूषण बत्रा खुद किसान विरोधी हैं. पानीपत शुगर मिल में 50 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई हुई है, अगर वहां की कैपेसिटी नहीं बढ़ती तो किसान अपना गन्ना कहां लेकर जाता. वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भारत भूषण बत्रा से जवाब मांगते हुए कहा कि रोहतक शुगर मिल में हुड्डा सरकार के दौरान 1 किलो चीनी 20000 रुपये में बनी थी, तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भारत भूषण बत्रा कहां थे?