रोहतक: अंतरिक्ष में सफलता पाने वाले विश्व के चौथे देश बनने पर कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा अब जनता खुद ही तय करे देश किसके हाथो में सुरक्षित है.
उन्होंने कहा जनता 70 साल के इतिहास को उठाकर देखें, गौरतलब है कि आज देश के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष परीक्षण करते हुए 300 किलोमीटर दूर लो ऑर्बिट सैटेलाइट को मार गिराया. भारत इस उपलब्धि के साथ विश्व का चौथा देश बन गया है.
देश के वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सफलता हासिल करने पर राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने बधाई दी है. मंत्री कहा कि अब समय आ गया है कि लोग पहचान करें कि देश को आगे कौन बढ़ा सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ाई करते हुए कहा कि देश में ही नहीं संसार में किसने देश का नाम रोशन किया. जनता तय करे किसके हाथो में देश के सुरक्षित है.