रोहतक: महम के दादरी सब ब्रांच की नहर कल रात नौ बजे ओवर फ्लो के कारण टूट गई. नहर टूटने के कारण आस पास के सभी गांवों में दहशत फैल गई. नहर के पानी का बहाव इतनी तेज थी कि पानी आस पड़ोस के गांवों में घुसने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
ग्रामीणों ने प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहीर की. किसानों ने कहा कि प्रशासन को नहर टूटने की सूचना रात को ही दे दी गई थी. लेकिन सुबह तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने नहर को बंद करवाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया. जिसके कारण गांव वाले मिलकर नहर की टूटी हुई जगह को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन तेज बहाव के कारण पानी रुक नहीं रहा है.
इसे भी पढ़ें: नूंह: ज्यादा पानी के कारण टूटी फिरोजपुर नहर, खेतों से लेकर घरों तक में घुसा पानी
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से नहर एसडीओ एक्शन एक बार आकर चले गए. लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण पानी रुक नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 800 एकड़ फसल में पानी भर गया और अभी भी 8 से 10 घंटे बाद नहर का पानी रुकेगा. जिसके कारण पानी गांव के बाहरी हिस्से तक पहुंच गया है. किसानों ने प्रशासन से नहर को बंद कराने में सहायता मांगी है.