रोहतक: भले ही चुनाव आयोग ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रहा हो लेकिन रोहतक में कांग्रेस पार्टी को इस सुरक्षा पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद टेंट लगाकर ईवीएम की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं.
12 मई की शाम से लेकर मतगणना तक ये दिन रात बदल-बदल कर पहरा दे रहे हैं. इनका मानना है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है, इसलिए वे खुद सुरक्षा के लिए बैठे हैं. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग का कहना है कि ईवीएम सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये भी बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को यहां बैठने की अनुमति दी गई है.