रोहतक: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रविवार को कांग्रेस विधायक किरण चौधरी रोहतक दौरे पर रही. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस के दिग्गज नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा के आवास पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई भी हमें दरकिनार करने की कोशिश करेगा तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा.
किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो चल रहा है, वो सबके सामने है. उन्होंने कहा कि मुझसे ना तो संगठन बनाने के बारे में पूछा जाता है और ना ही किसी कार्यक्रम का न्योता मिलता है. अगर सम्मान के साथ उन्हें बुलाया जाएगा, तो वो जरूर कार्यक्रम में शामिल होंगी. किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनके शुभचिंतक ही उन्हें बीजेपी में भेजने को उतारू हैं. किरण चौधरी ने कहा कि भगवान ऐसे लोगों को जल्द सद्बुद्धि दे, नहीं तो इसका नुकसान भी कांग्रेस पार्टी को भविष्य में उठाना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि किरण चौधरी की जड़ें कांग्रेस में काफी मजबूत हैं. उन्हें कोई नहीं उखाड़ सकता. जहां तक हरियाणा में कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनने का फैसला है. वो आलाकमान पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी की बपौती नहीं है. किरण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की लड़ाई तो 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भी लड़ लेंगे. फिलहाल साथ रहकर काम करने की जरूरत है.