ETV Bharat / state

कांग्रेस किसी की बपौती नहीं, मुझे दरकिनार किया तो उठाना पड़ सकता है खामियाजा- किरण चौधरी - भूपेंद्र हुड्डा पर किरण चौधरी

रविवार को रोहतक में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर इशारों ही इशारों में जमकर निशाना साधा.

kiran chaudhary on bhupinder hooda
kiran chaudhary on bhupinder hooda
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 5:26 PM IST

रोहतक: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रविवार को कांग्रेस विधायक किरण चौधरी रोहतक दौरे पर रही. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस के दिग्गज नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा के आवास पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई भी हमें दरकिनार करने की कोशिश करेगा तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा.

किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो चल रहा है, वो सबके सामने है. उन्होंने कहा कि मुझसे ना तो संगठन बनाने के बारे में पूछा जाता है और ना ही किसी कार्यक्रम का न्योता मिलता है. अगर सम्मान के साथ उन्हें बुलाया जाएगा, तो वो जरूर कार्यक्रम में शामिल होंगी. किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनके शुभचिंतक ही उन्हें बीजेपी में भेजने को उतारू हैं. किरण चौधरी ने कहा कि भगवान ऐसे लोगों को जल्द सद्बुद्धि दे, नहीं तो इसका नुकसान भी कांग्रेस पार्टी को भविष्य में उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- खराब फसलों का किसानों को मिले 25 से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

उन्होंने कहा कि किरण चौधरी की जड़ें कांग्रेस में काफी मजबूत हैं. उन्हें कोई नहीं उखाड़ सकता. जहां तक हरियाणा में कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनने का फैसला है. वो आलाकमान पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी की बपौती नहीं है. किरण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की लड़ाई तो 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भी लड़ लेंगे. फिलहाल साथ रहकर काम करने की जरूरत है.

रोहतक: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रविवार को कांग्रेस विधायक किरण चौधरी रोहतक दौरे पर रही. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस के दिग्गज नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा के आवास पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई भी हमें दरकिनार करने की कोशिश करेगा तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा.

किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो चल रहा है, वो सबके सामने है. उन्होंने कहा कि मुझसे ना तो संगठन बनाने के बारे में पूछा जाता है और ना ही किसी कार्यक्रम का न्योता मिलता है. अगर सम्मान के साथ उन्हें बुलाया जाएगा, तो वो जरूर कार्यक्रम में शामिल होंगी. किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनके शुभचिंतक ही उन्हें बीजेपी में भेजने को उतारू हैं. किरण चौधरी ने कहा कि भगवान ऐसे लोगों को जल्द सद्बुद्धि दे, नहीं तो इसका नुकसान भी कांग्रेस पार्टी को भविष्य में उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- खराब फसलों का किसानों को मिले 25 से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

उन्होंने कहा कि किरण चौधरी की जड़ें कांग्रेस में काफी मजबूत हैं. उन्हें कोई नहीं उखाड़ सकता. जहां तक हरियाणा में कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनने का फैसला है. वो आलाकमान पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी की बपौती नहीं है. किरण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की लड़ाई तो 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भी लड़ लेंगे. फिलहाल साथ रहकर काम करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.